Himachal Weather: कीरतपुर-मनाली हाईवे फिर बंद, डवाड़ा के पास एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त
Himachal Weather: भारी बारिश के चलते मंडी जिले के बनाला के पास रविवार को कीरतपुर-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-3) को एक बार फिर यातायात के लिए बंद कर दिया गया। पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने के कारण यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया।
30 अगस्त की शाम कुछ समय के लिए हाईवे को बहाल कर वाहनों की आवाजाही शुरू करवाई गई थी, लेकिन खराब मौसम और खतरे की आशंका के चलते रात को ही इसे दोबारा बंद करना पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में भूस्खलन और मलबा गिरने का खतरा अभी भी बना हुआ है।
इसी बीच रविवार सुबह डवाड़ा के पास एक एंबुलेंस हादसे का शिकार हो गई। फिसलन भरे रास्ते में वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में जा गिरा। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे तुरंत बचाव दल ने सुरक्षित निकाल लिया। क्रेन की मदद से एंबुलेंस को सड़क पर लाने का प्रयास जारी है।
वहीं, मंडी-कुल्लू को जोड़ने वाला वैकल्पिक मार्ग कमांद-कटौला भी भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हो गया है। ऐसे में दोनों जिलों के बीच सड़क संपर्क पूरी तरह बाधित हो गया है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि मौसम सुधरने तक यात्रा से परहेज करें। अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही हालात सामान्य होंगे, बहाली कार्य शुरू कर दिया जाएगा। जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि आपातकालीन सेवाएं अलर्ट पर हैं और यात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।