मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Himachal Weather : हिमाचल को अभी नहीं मिलेगी बारिश से राहत, कई स्थानों पर ओलावृष्टि से बढ़ी ठंड

हिमाचल प्रदेश: शिमला और आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि, कई स्थानों पर बारिश हुई
Advertisement

शिमला, 2 मई (भाषा)

Himachal Weather : हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला और जुब्बारहट्टी के आसपास के कई इलाके में ओलावृष्टि जबकि राज्य के कई स्थानों पर बारिश हुई। मौसम विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मौसम विभाग ने कहा कि कुफरी, बिलासपुर, रिकांग पियो, बाजुरा, नारकंडा और ताबो में तेज हवाएं चली जबकि शिमला, जुब्बारहट्टी, सुंदरनगर, जोत, भुंतर, मुरारी देवी और कांगड़ा में तूफान आया।

Advertisement

मौसम विभाग के अनुसार, बृहस्पतिवार शाम से सोलन में 39 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि घाघस में 33.8 मिलीमीटर, रायपुर मैदान में 26.6 मिलीमीटर, बिलासपुर में 26 मिलीमीटर, राजगढ़ में 25 मिलीमीटर, मेहरे बरसार में 25 मिलीमीटर, बग्गी में 22.9 मिलीमीटर, ओलिंडा में 17.8 मिलीमीटर, कुफरी और नेरी में 17-17 मिलीमीटी, स्लैपर में 16.9 मिलीमीटर और शिमला में 11 मिलीमीटर बारिश हुई।

मौसम विभाग केंद्र ने शुक्रवार को राज्य में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि को लेकर ‘ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है और अगले सप्ताह बृहस्पतिवार तक आंधी, बिजली चमकने समेत 30-50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने का ‘ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है।

राज्य में कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान में दो से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई और लाहौल एवं स्पीति के ताबो में न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मई महीने के लिए अपने पूर्वानुमान में मौसम विभाग ने कहा कि अधिकतर भागों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsHimachal WeatherHimachal Weather ForecastHindi NewsIMDlatest newsLatest Weather NewsRain AlertRain in Himachal PardeshShimla Weather UpdateWeather AlertWeather Updateदैनिक ट्रिब्यून न्यूजमौसम की जानकारीहिंदी न्यूज
Show comments