Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Himachal Weather : हिमाचल के कई इलाकों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, स्कूल और कॉलेज बंद 

ऊना के अंब और गगरेट अनुमंडलों में एहतियात के तौर पर शैक्षणिक संस्थान बंद
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ऊना, कुल्लू और मंडी जिलों के कुछ इलाकों में स्कूल और कॉलेज बंद करने पड़े हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
ऊना के अंब और गगरेट अनुमंडलों में एहतियात के तौर पर शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं। कुल्लू के मनाली और बंजार व मंडी जिले के इलाकों में अचानक आई बाढ़, बादल फटने और भूस्खलन की घटनाओं के बाद इसी तरह के आदेश जारी किए गए हैं। कुल्लू के शास्त्री नगर में नाले में अचानक आई बाढ़ से घरों और वाहनों को नुकसान पहुंचा, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। हालांकि, कुल्लू नगर परिषद के अध्यक्ष महंत गोपाल दास ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
सब डिवीजन मजिस्ट्रेट द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि सोमवार रात बादल फटने के बाद अचानक आई बाढ़ की वजह से मंडी जिले के सिलभुधानी गांव में एक पैदल पुल बह गया। जिले के भुबू, कुंगरी और संबद्ध नदियों में भी हलचल देखी जा रही है, जिसके कारण छात्रों की सुरक्षा के लिए गांव के स्कूलों को बुधवार को बंद रखने का आदेश जारी किया गया।
राज्य आपात परिचालन केंद्र (एसईओसी) ने बताया कि बुधवार सुबह राज्य में तीन राष्ट्रीय राजमार्गों समेत कुल 362 सड़कें यातायात के लिए बंद कर दी गईं। इनमें मंडी जिले की 183 और निकटवर्ती कुल्लू जिले की 105 सड़कें शामिल हैं। मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार शाम से राज्य के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। ऊना के भरवाईं में सबसे अधिक 68 मिमी बारिश दर्ज की गई।
इसके बाद देहरा गोपीपुर में 63.4 मिमी, पालमपुर में 60.4 मिमी, गुलेर में 60 मिमी, सोलन में 56 मिमी, बिलासपुर में 50.8 मिमी और जुब्बड़हट्टी में 47.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। स्थानीय मौसम कार्यालय ने 24 से 26 अगस्त तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताते हुए ‘ऑरेंज'अलर्ट जारी किया है। राज्य में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर 23 अगस्त को ‘येलो अलर्ट' जारी किया गया है।
Advertisement
×