मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Himachal Weather : भीगने को हो जाइए तैयार... अगले दो दिन कुछ स्थानों पर होगी भारी बारिश, ‘ऑरेंज अलर्ट' जारी

शुक्रवार की सुबह भारी बारिश के बाद ओलावृष्टि हुई
Advertisement

शिमला, 30 मई (भाषा)

Himachal Weather : हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर अगले दो दिनों तक भारी बारिश के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट' और तेज हवाओं के साथ आंधी-तूफान के लिए ‘येलो अलर्ट' जारी किया गया है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

Advertisement

शिमला में शुक्रवार की सुबह भारी बारिश के बाद ओलावृष्टि हुई, जिससे स्कूली बच्चों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सुबह करीब 7 बजकर 20 मिनट से शुरू हुई 40 मिनट की भारी बारिश के कारण शिमला शहर में जगह-जगह नालियां जाम हो गईं और सड़कों पर कचरा फैल गया। कक्षा 6 की छात्रा अंजलि ने बताया कि स्कूल बस देर से आई और बस का इंतजार करते हुए मैं पूरी तरह भीग गई। सोलन और मंडी जिलों में भी भारी बारिश दर्ज की गई।

स्थानीय मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, वीरवार शाम से राजगढ़ में 70 मिलीमीटर बारिश हुई। घाघस में 47 मिलीमीटर, जुब्बड़हट्टी में 46.1 मिलीमीटर, कसौली में 40 मिलीमीटर, बलद्वाड़ा में 37 मिलीमीटर, धरमपुर में 32.4 मिलीमीटर, नेरी में 30.5 मिलीमीटर और स्लेपर में 30.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, मुरारी देवी में 29.6 मिलीमीटर बारिश हुई, बग्गी में 29.3 मिलीमीटर, शिमला में 27.6 मिलीमीटर, सुंदरनगर में 23.8 मिलीमीटर, नादौन में 21.5 मिलीमीटर, देहरा गोपीपुर में 18.3 मिलीमीटर और बिलासपुर में 10.8 मिलीमीटर बारिश हुई।

बिलासपुर, सेऊबाग, बजौरा, कुकुमसेरी और बर्थिन में 39 से 61 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं। मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को राज्य में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट' जारी करने के साथ ही आंधी, बिजली चमकने के लिए 'येलो अलर्ट' भी जारी किया है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsHimachal Pardesh Weather UpdateHimachal WeatherHimachal Weather ForecastHindi NewsIMDlatest newsLatest Weather NewsOrange AlertRainRain AlertRain in Himachal PardeshWeather AlertWeather Updateदैनिक ट्रिब्यून न्यूजमौसम की जानकारीहिंदी न्यूज