ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Himachal Weather Forecast : कुल्लू के गांव में भूस्खलन, हिमाचल के इन जिलों में 29 जुलाई के लिए 'ऑरेंज अलर्ट'

भूस्खलन के बाद 11 मकानों के निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

Himachal Weather Forecast : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के सैंज घाटी स्थित दुरीधार गांव में शनिवार को भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के बाद 11 मकानों के निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि प्रभावित लोगों को लोक निर्माण विभाग (PWD) के विश्राम गृह में बनाए गए ट्रांजिट कैंप में अस्थायी रूप से रखा गया है। करीब 20 लोगों को वहां भेजा गया है। कुल्लू की उपायुक्त तरुल एस. रवीश ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता लोगों की जान बचाना था जो हम सफलतापूर्वक कर पाए हैं। उन्हें लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में स्थापित एक ट्रांजिट कैंप में ले जाया गया है।

Advertisement

सैंज पंचायत प्रधान भगतराम आजाद ने बताया कि गांव के पीछे की पहाड़ी का एक हिस्सा खिसकने लगा और पत्थर गिरने लगे। प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए सभी परिवारों को सुरक्षित निकाल लिया। हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है। शुक्रवार शाम को बारिश के कारण एक राष्ट्रीय राजमार्ग समेत कुल 222 सड़कें यातायात के लिए बंद कर दी गईं। अकेले मंडी जिले में मनाली-कोटाली मार्ग (एनएच-70) समेत लगभग 144 सड़कें बंद कर दी गईं जहां 30 जून की रात को कई बार बादल फटने से तबाही मची थी। राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र के अनुसार, राज्यभर में 36 विद्युत ट्रांसफॉर्मर और 152 जलापूर्ति योजनाएं प्रभावित हुई हैं।

एसईओसी के मुताबिक, राज्य में मानसून की शुरुआत 20 जून से होने के बाद अब तक बारिश से संबंधित घटनाओं में 82 लोगों की मौत हो चुकी है और 34 लोग लापता हैं। राज्य में इस दौरान बाढ़ की 42, बादल फटने की 25 और भूस्खलन की 30 घटनाएं सामने आई हैं। कुल नुकसान लगभग 1,436 करोड़ रुपये का आंका गया है। शुक्रवार शाम से कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई।

जाटों बैराज में 33.2 मिमी, पालमपुर में 33 मिमी, मंडी में 26.4 मिमी, कांगड़ा में 21.1 मिमी, पांवटा साहिब में 20.8 मिमी, कोठी में 18.6 मिमी, बिलासपुर में 15.4 मिमी, गुलर में 14.4 मिमी, नारकंडा में 13.5 मिमी, कुफरी में 13 मिमी, बाजुरा में 9.5 मिमी, धौला कुआं में 8.5 मिमी और शिमला में 8.4 मिमी बारिश हुई। सुंदरनगर, शिमला और जुब्बड़हट्टी में गरज के साथ तेज बारिश दर्ज की गई। स्थानीय मौसम विभाग ने चंबा, कांगड़ा, मंडी और कुल्लू जिलों के कुछ हिस्सों में 29 जुलाई को भारी बारिश की संभावना जताते हुए ‘ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsHimachal Pardesh weatherHimachal Weather ForecastHindi NewsHP Weather UpdateIMDlatest newsLatest Weather NewsRain AlertRain in Himachal PardeshSummer SeasonWeather AlertWeather Updateदैनिक ट्रिब्यून न्यूजमौसम की जानकारीहिंदी न्यूज