ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Himachal Weather: भूस्खलन से ठप हुआ धर्मशाला-कांगड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग, यातायात हुआ बाधित

Himachal Weather: बारिश के कारण सकोह गांव से 2.5 किलोमीटर नीचे यह भूस्खलन हुआ, जिससे राजमार्ग पर मलबा फैल गया
Advertisement

धर्मशाला, 20 जून (रविन्द्र वासन/निस)

Himachal Weather: कांगड़ा जिले में शुक्रवार सुबह एक बड़े भूस्खलन के चलते धर्मशाला-कांगड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया। रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण सकोह गांव से 2.5 किलोमीटर नीचे यह भूस्खलन हुआ, जिससे राजमार्ग पर मलबा फैल गया और चार पहिया वाहनों की आवाजाही पूरी तरह अवरुद्ध हो गई।

Advertisement

हालांकि इस घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और अन्य राज्यों से आने वाले पर्यटकों समेत स्थानीय यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

परिस्थिति को देखते हुए प्रशासन ने धर्मशाला से कांगड़ा की ओर जाने वाले यातायात को मटौर से शीला लिंक रोड की ओर मोड़ दिया है। एनएचएआई के सहायक कार्यकारी अभियंता विवेक संधू ने बताया कि "घटनास्थल पर जेसीबी मशीनें भेज दी गई हैं, और मौसम अनुकूल रहा तो आज दोपहर तक मार्ग बहाल हो जाएगा।"

इस बीच, क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश जारी है, जिससे और भूस्खलन की आशंका बनी हुई है, खासकर मैकलोडगंज रोड जैसे संवेदनशील इलाकों में, जहां पहले से ही मरम्मत कार्य चल रहा है।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है। वहीं पीडब्ल्यूडी और प्रशासनिक अधिकारी स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए हैं। जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मार्ग को जल्द से जल्द साफ कर यातायात बहाल किया जाएगा।

प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वे एनएच के प्रभावित हिस्सों से फिलहाल दूरी बनाए रखें और यात्रा करते समय सतर्कता बरतें।

Advertisement
Tags :
Himachal landslidehimachal newsHimachal WeatherHindi Newsmonsoon newsweather forecastweather updatesमानसून समाचारमौसम अपडेटमौसम भविष्यवाणीहिंदी समाचारहिमाचल भूस्खलनहिमाचल मौसमहिमाचल समाचार