Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Himachal Weather : बारिश के कारण चंडीगढ़-मनाली और मनाली-लेह NH बाधित, यात्रियों को हुई असुविधा; यातायात जाम

शिवाबदर मार्ग का एक हिस्सा धंस गया, जिससे चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग 21 अवरुद्ध हो गया
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हिमाचल में बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन से शुक्रवार को कई सड़कें अवरुद्ध हो गईं। अधिकारियों ने बताया कि चंडीगढ़-मनाली और मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया, जिससे यात्रियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ा।

यातायात जाम की स्थिति पैदा हो गई। चंडीगढ़ निवासी जयकिशन नाम का टैक्सी चालक मंडी जिले में पंडोह बांध के निकट कैंच मोड़ पर भूस्खलन के कारण घायल हो गया तथा उसका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। शिवाबदर मार्ग का एक हिस्सा धंस गया, जिससे चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग 21 अवरुद्ध हो गया। गांव से सड़क संपर्क पूरी तरह टूट गया। सड़क के दोनों ओर फंसे वाहनों की कतार लग जाने से लंबा जाम लग गया और एहतियात के तौर पर वाहनों को पंडोह बांध पर रोक दिया जा रहा है।

Advertisement

मशीन भी घटनास्थल पर लाई गई हैं, लेकिन रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण मरम्मत कार्य में बाधा उत्पन्न हो गई। मंडी की पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया कि बारिश रुकते ही सड़क के एक तरफ से यातायात बहाल कर दिया जाएगा। मशेरन नाले में बाढ़ आ जाने और सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर एवं मलबा बिखर जाने से मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग 3 यहां लाहौल एवं स्पीति जिले के जिस्पा में बंद कर दिया गया। सड़क पर मलबा गिरने का वीडियो भी प्रसारित हो रहा है।

यहां आई बाढ़ से कई लोगों के खेत बर्बाद हो गए हैं। लाहौल एवं स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने कहा कि सड़क से मलबा हटाने के लिए मशीन ले जाई गईं हैं और प्रशासन काम पर लगा हुआ है। बिलासपुर में समलातू के पास चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर एक बार फिर भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हुए मार्ग पर एकतरफा यातायात बहाल कर दिया गया है।

वर्तमान में सड़क का दूसरा हिस्सा पूरी तरह से मलबे से पटा हुआ है। भूस्खलन की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर बिलासपुर के उपायुक्त राहुल कुमार ने स्थानीय निवासियों और पर्यटकों को आगाह किया है कि वे बहुत जरूरी होने पर ही यात्रा करें। हिमाचल में जुलाई में 250.3 मिलीमीटर बारिश हुई जो औसत बारिश 255.9 मिलीमीटर से दो प्रतिशत कम है।

स्थानीय मौसम कार्यालय ने शुक्रवार को राज्य के तीन से 10 जिलों के अलग-अलग इलाकों में मंगलवार तक भारी बारिश के लिए ‘येलो' अलर्ट जारी किया है। राज्य आपातकालीन अभियान केंद्र (एसईओसी) के अनुसार, वीरवार शाम को आपदा प्रभावित मंडी ज़िले की 171 सड़कों सहित राज्य की कुल 291 सड़कें बंद कर दी गईं।

Advertisement
×