मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Himachal Weather Alert: तीन NH सहित 821 सड़कें बंद, भारी बारिश जारी, आज के लिए रेड अलर्ट

Himachal Weather Alert: 1,236 वितरण ट्रांसफॉर्मर भी ठप हो गए हैं, जिससे बिजली आपूर्ति प्रभावित
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

Himachal Weather Alert: हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश कहर बरपा रही है। प्रदेश भर में तीन राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) सहित 821 सड़कें बंद पड़ी हैं। इसके अलावा 1,236 वितरण ट्रांसफॉर्मर भी ठप हो गए हैं, जिससे बिजली आपूर्ति प्रभावित है।

राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र के अनुसार, चंबा में सबसे अधिक 253 सड़कें बंद हैं। मंडी में 207 सड़कें अवरुद्ध हैं, जिनमें एनएच-03 शामिल है। कुल्लू में 176 सड़कें बंद हैं, जिनमें एनएच-305 भी शामिल है। कांगड़ा में 61, शिमला में 39, ऊना में 22, सोलन और सिरमौर में 18-18, बिलासपुर में 13, लाहौल-स्पीति में 11, किन्नौर में 10 (जिनमें एनएच-5 भी शामिल है) और हमीरपुर में एक सड़क बंद है।

Advertisement

बिजली आपूर्ति की बात करें तो कुल 1,236 ट्रांसफॉर्मरों में से कुल्लू में 357, ऊना में 330, चंबा में 296, मंडी में 117, सोलन में 51, किन्नौर में 11, लाहौल-स्पीति में नौ, शिमला में तीन और कांगड़ा में दो ट्रांसफॉर्मर प्रभावित हैं।

इसी तरह, प्रदेश की 424 पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं। इनमें कांगड़ा में 212, चंबा में 77, मंडी में 56, कुल्लू में 39, शिमला में 32 और सोलन व हमीरपुर में चार-चार योजनाएं ठप हो गई हैं।

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ घंटों तक भारी बारिश जारी रहेगी। चंबा, सिरमौर, सोलन और बिलासपुर जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में भूस्खलन और निचले क्षेत्रों में जलभराव की आशंका है।

इसके अलावा, राजधानी शिमला और आसपास के क्षेत्रों सहित प्रदेश के अन्य हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसके तहत कई स्थानों पर अगले कुछ घंटों में अति भारी बारिश हो सकती है।

Advertisement
Tags :
himachal newsHimachal WeatherHimachal Weather AlertHimachal Weather ForecastHindi Newsहिंदी समाचारहिमाचल मौसमहिमाचल मौसम अलर्टहिमाचल मौसम भविष्यवाणीहिमाचल समाचार
Show comments