Himachal: चंबा में दर्दनाक हादसा, मेडिकल कॉलेज के इंटर्न की मौत, एक लापता
Chamba Road Accident: हिमाचल के चंबा में स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज (PJNMC) के मेडिकल इंटर्न्स के साथ रविवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। कार अनियंत्रित होकर सड़क से फिसलकर रावी नदी में जा गिरी, जिसमें एक इंटर्न की मौत हो गई, जबकि एक अभी भी लापता है। हादसे में दो अन्य इंटर्न घायल हुए हैं।
मृतक इंटर्न की पहचान अभिषेक निवासी हमीरपुर के रूप में हुई है। वहीं, ईशिका निवासी रोहड़ू (शिमला) नदी की तेज धार में बह गई, जिसकी तलाश जारी है। हादसे में घायल ऋशांत मस्ताना (शिमला) और दिव्यांक (सोलन) को चंबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
चंबा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि सूचना मिलते ही राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंचा और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि लापता इंटर्न की तलाश के लिए अभियान जारी है।
इस दर्दनाक हादसे ने मेडिकल कॉलेज परिसर में शोक की लहर दौड़ा दी है। साथी छात्र और फैकल्टी सदस्य गहरे सदमे में हैं।