Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Himachal Tragedy सिरमौर में दर्दनाक हादसा: बरातियों की कार खाई में गिरी, दो की मौत, तीन गंभीर घायल

जिला सिरमौर के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा पेश आया। बरातियों से भरी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

जिला सिरमौर के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा पेश आया। बरातियों से भरी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

सुबह करीब 9 बजे नैनाटिक्कर-ढंगयार सड़क पर किला कलांच के समीप यह कार (नंबर एचपी 11ए 3859) अचानक अनियंत्रित होकर करीब डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

Advertisement

मृतकों की पहचान वीरेंद्र दत्त और लीला दत्त के रूप में हुई है। घायलों में गाड़ी चालक केशव, जयदेव और कमलचंद शामिल हैं।

Advertisement

जयदेव और केशव की हालत नाजुक बताई जा रही है।

खुशियां मातम में बदलीं

लन जिले के अर्की उपमंडल के घेणा भूमती गांव से एक बरात ढंगयार जा रही थी। परिवार और रिश्तेदार खुशियों के सफर पर थे, लेकिन सड़क पर हुए इस हादसे ने पूरे माहौल को गमगीन कर दिया। गंभीर रूप से घायल तीनों को एमएमयू मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर किया गया है। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

पुलिस ने संभाला मोर्चा

सूचना मिलते ही पच्छाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। थाना प्रभारी जय सिंह ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Advertisement
×