ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Himachal Weather Update : हिमाचल में मौसम ने ली करवट... लाहौल और स्पीति में बर्फबारी से लोगों को मिली गर्मी से राहत

हिमाचल: लाहौल और स्पीति में बर्फबारी, राज्य के कई इलाकों में हुई बारिश
कुल्लू के नग्गर में शुक्रवार को बर्फबारी का दृश्य।-प्रेट्र
Advertisement

शिमला, 12 अप्रैल (भाषा)

Himachal Weather Update : हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में शुक्रवार शाम से बारिश हो रही है, जबकि लाहौल एवं स्पीति जिले के कुछ स्थानों पर हल्की बर्फबारी हुई। स्थानीय मौसम कार्यालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Advertisement

मौसम विभाग ने प्रदेश के आठ राजस्व जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर के अलग-अलग स्थानों पर शनिवार को गरज के साथ बारिश होने, आकाशीय बिजली गिरने और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान जताते हुए ‘ऑरेंज' चेतावनी जारी की। वहीं, चंबा और कुल्लू जिलों में गरज के साथ बारिश होने और आकाशीय बिजली गिरने की ‘येलो' चेतावनी जारी की गई।

मौसम विभाग के अनुसार, कुकुमसेरी में सात, गोंधला में तीन और केलांग में एक सेंटीमीटर बर्फबारी हुई। बजौरा, सियोबाग, कोटखाई, कुफरी, रिकांगपिओ और टाबो में 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चली, जबकि शिमला, सुंदरनगर, कांगड़ा, जुब्बड़हट्टी और भुंतर में गरज के साथ बारिश हुई।

प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। धर्मशाला में सबसे अधिक 40 मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग ने बताया कि 16 अप्रैल से एक नये पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में बुधवार और बृहस्पतिवार को हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान किया गया है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newshimachal newsHimachal PradeshHimachal Pradesh Newshimachal rainHimachal SnowfallHimachal WeatherHimachal Weather ForecastHimachal weather updateHindi NewsIMD Alertlatest newsShimla Newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार