Himachal: सोलन में शूलिनी यूनिवर्सिटी के निकट सड़क पर गुंडगर्दी, युवक ने की हवाई फायरिंग
Firing in Solan: सोलन की शूलिनी यूनिवर्सिटी के समीप वीरवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब एक युवक ने पिस्टल से 7 से 8 गोली फायर कर दी। हालांकि यह हवाई फायरिंग की गई, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ। सोलन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उसके कब्जे से पिस्टल को भी बरामद कर लिया है।
बताया जा रहा है कि शूलिनी यूनिवर्सिटी में पढऩे वाले युवकों के दो गुटों में कहासुनी हुई थी। इस मामले में यूनिवर्सिटी प्रशासन ने दोनों गुटों के अभिभावकों भी भी बुलाया था।
बताया जा रहा है कि इसके चलते किसी बात को लेकर आज फिर विवाद हुआ और एक युवक ने तैश में आकर ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग कर डाली। इस दौरान 7 से 8 गोलियां चली। इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
सोलन पुलिस ने आरोपी युवक के अलावा कुछ अन्य युवकों को भी हिरासत में लिया है। उनके कब्जे से पिस्टल को भी बरामद किया गया है। अब पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह लाइसेंसी पिस्टल है या नहीं। साथ ही पुलिस गोलीबारी के कारणों का भी पता लगाने में जुट गई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
