ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Himachal Pradesh News : हिमाचल में आरोपों की बौछार, जयराम ने बताया सीएम सुक्खू को बताया असफल, कहा - दर्द और कर्ज की सरकार

सरकार के फैसले जग हंसाई वाले और अपरिपक्व: जयराम ठाकुर
Advertisement

ज्ञान ठाकुर/शिमला, 05 जून(हप्र)

Himachal Pradesh News : हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार द्वारा राज्य के सरकारी अस्पतालों में पर्ची की 10 फीस लगने के फैसले पर सरकार एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर आ गई है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने वीरवार को शिमला में एक पत्रकार वार्ता में प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार को दर्द और कर्ज वाली सरकार करार दिया। नेता प्रतिपक्ष ने यह भी कहा कि सुक्खू सरकार के फैसले जग हंसाई वाले और अपरिपक्व हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा जनता से जुड़े मुद्दों को लगातार उठाती रहेगी और सरकार की घेराबंदी करती रहेगी।

Advertisement

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखविंदर पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। उन्होंने मुख्यमंत्री से पूछा कि प्रदेश में ऐसा कौन सा स्वास्थ्य संस्थान है जो स्वायत है और अपने स्तर पर यूजर चार्ज लगाने का फैसला ले सकता है। उन्होंने सरकार पर अस्पतालों में यूजर चार्जेज लगाने को लेकर लिए गए फैसले पर यू टर्न लेने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह सिलसिला बीते अढाई सालों से चल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार में व्यक्तिगत निर्णय हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मंत्री और अफसर भी अब यह सार्वजनिक तौर पर कह रहे हैं कि वह मंत्रिमंडल की बैठक में सुझाव कुछ देते हैं लेकिन फैसला कुछ और ही हो जाता है।

नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार में अफरा-तफरी माहौल है और सरकार के किसी भी फैसले में गंभीरता या ठहराव नहीं है। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री का एकमात्र लक्ष्य अपनी कुर्सी बचाए रखना है। जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश पावर कारपोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत के लिए सरकार के कार्य करने के तौर तरीकों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने यह भी कहा कि शिमला के एसपी व्यक्तिगत कैपेसिटी में हाई कोर्ट नहीं गए हैं बल्कि उन्हें मुख्यमंत्री का संरक्षण हासिल है। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार खासकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू विमल नेगी मौत मामले में सीबीआई की जांच से परेशान हैं और उल्टे सीधे फैसले ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार सच्ची है तो उसे परेशान होने की जरूरत नहीं है।

जयराम ठाकुर ने सिरमौर जिला के काला अंब चल रही शराब की अवैध फैक्ट्री का मामला भी उठाया और कहा कि मुख्यमंत्री ने आज दिन तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि यह फैक्ट्री किसकी है। उन्होंने कहा कि इस अवैध फैक्ट्री से बीते 2 सालों से हिमाचल और उत्तराखंड में अवैध तरीके से शराब की बिक्री हो रही है। फैक्ट्री पर कुछ रोज पूर्व जब आबकारी विभाग का छापा पड़ा तो मुख्यमंत्री कार्यालय के एक उच्च अधिकारी पूरी रात इस छापेमारी को रुकवाने के लिए दबाव डालते रहे। उन्होंने कहा कि छापामारी के बावजूद अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

भाजपा का संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम 9 जून से

हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा है कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में 11 साल पूरा करने के उपलक्ष में हिमाचल भाजपा 9 जून से संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम आरंभ कर रही है। इस कार्यक्रम के माध्यम से भाजपा केंद्र सरकार की उपलब्धियों को बूथ, मंडल और जिला स्तर तक ले जाएगी और लोगों को इनसे अवगत करवाया जाएगा। यह कार्य 20 जून तक किया जाएगा। 21 जून को भाजपा प्रदेश में 171 स्थानों पर योग दिवस मनाएगी जबकि 23 जून को भाजपा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस को मनाएगी।

इस मौके पर पार्टी प्रदेश के 8009 पोलिंग बूथ पर बूथ चौपाल आयोजित करेगी। भाजपा 25 जून को आपातकाल की 50वीं वर्षी के मौके पर कांग्रेस द्वारा संविधान की धज्जियां उड़ाने को लेकर लोगों को जागरूक करेगी। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने बीते 11 सालों में जन कल्याण के काम किए हैं और पार्टी द्वारा इन सभी की जानकारी अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं के माध्यम से घर-घर तक पहुंच जाएगी।

Advertisement
Tags :
CM Sukhu GovernmentCM Sukhwinder Singh SukhuDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHimachal Government HospitalHimachal PradeshHimachal Pradesh NewsHindi NewsHP NewsJairam Thakurlatest newsshimlaकांग्रेसदैनिक ट्रिब्यून न्यूजभाजपाहिंदी समाचार