ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Himachal Pardesh : भारी बर्फबारी के बाद लाहौल स्पिति फिर पटरी पर लौटने लगी जिंदगी, NH वाहनों के लिए बहाल

सोलंग नाला से अटल टनल के लिए वाहनों की आवाजाही की समय सीमा निर्धारित
ताजा बर्फबारी के बाद हिमालय की चोटिया बर्फ की मोटी चादर से ढक गई है। गुरुवार को शिमला से बर्फ से ढकी इन चोटियों का नजारा कुछ यूं नजर आया। ट्रिब्यून फोटो: ललित कुमार
Advertisement

ज्ञान ठाकुर/शिमला, 06 मार्च(हप्र)

Himachal Pardesh : जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी के बाद जनजीवन फिर से पटरी पर लौटने लगा है। जिले में भारी बर्फबारी के कारण बंद सड़कों को खोलने का काम युद्ध स्तर पर जारी है।

Advertisement

सीमा सडक संगठन ने कडी मशक्कत के बाद जिस्पा मनाली नेशनल हाईवे को फोर बाई फोर वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया है। सीमा सडक संगठन ने काजा से किन्नौर के लिए भी सड़क को फोर बाई फोर वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया है।

इस बीच लाहौल-स्पिति व कुल्लू जिला प्रशासनों ने संयुक्त रुप से अटल टनल रोहतांग से सोलंग नाला तक के लिए यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए समय सीमा निर्धारित कर दी है। सोलंग नाला से अटल टनल रोहतांग के लिए सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे और अटल टनल रोहतांग नोर्थ र्पोटल से सोलंग नाला के लिए दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक वाहनों की आवाजाही होगी।

जिला पुलिस प्रशासन ने लोगों को आवाजाही के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत में हर तरह की सहयोग का आश्वासन भी दिया है। इस क्षेत्र में तीन से चार फुट तक बर्फबारी हुई है। इस बीच मौसम विभाग ने 6 से 8 मार्च तक राज्य में मौसम के साफ बने रहने की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार आठ मार्च की रात से हिमालय क्षेत्र में ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है।

इसके प्रभाव से 9 से 12 मार्च तक राज्य में वर्षा और बर्फबारी की संभावना है। विभाग ने 9 और 10 मार्च को राज्य के जनजातीय जिला किन्नौर और लाहौल स्पीति तथा चंबा, कांगड़ा व कुल्लू जिलों की ऊंची चोटियों पर हिमपात की संभावना जताई है। विभाग ने कहा है कि इस दौरान राज्य में बाकी स्थान पर वर्षा होगी और यह सिलसिला 12 मार्च तक जारी रहेगा।

Advertisement
Tags :
Atal TunnelDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newshimachal newsHimachal PardeshHimachal Pardesh newsHindi NewsLahaul Spitilatest newsmovement of vehiclesshimlaSolang Nalaदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार