मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Himachal Pardesh : जंगल से आया मेहमान; हमीरपुर में सांभर ने जूतों की दुकान में मचाया बवाल, लोगों में मचा हड़कंप

मौके पर पहुंची पुलिस व वाइल्डलाइफ टीम, ट्रेंकुलाइजर से बेहोश कर जंगल में छोड़ा गया
Advertisement

हमीरपुर, 6 मई(कपिल बस्सी)

Himachal Pardesh : जिला मुख्यालय के मैन बाजार के पास स्थित केसीसी बैंक के नजदीक क्वालिटी शू पैलेस नामक जूतों की दुकान में मंगलवार सुबह एक सांभर अचानक आ पहुंचा।

Advertisement

जंगल से भटककर आए इस जंगली जानवर को देखकर दुकानदार हैरान रह गया। उसके शोर मचाने पर आस-पास के दुकानदार और राहगीर भी मौके पर पहुंच गए। इस घटना के कारण सड़क पर भारी भीड़ जमा हो गई और यातायात प्रभावित हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और भीड़ को नियंत्रित कर यातायात को सामान्य किया।

इस दौरान सांभर दुकान के अंदर शांति से खड़ा रहा, जिसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कई लोगों ने इस अद्भुत दृश्य को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया। वाइल्डलाइफ विभाग को सूचना दी गई, जिस पर डॉ. नितिन के नेतृत्व में एक टीम मौके पर पहुंची।

टीम ने ट्रेंकुलाइजर गन से सांभर को बेहोश किया और उसे सुरक्षित रूप से अमरोह जंगल में छोड़ दिया। फॉरेस्ट गार्ड अजय शर्मा ने बताया कि जंगलों में लगाई जा रही है। आग के कारण जानवर असुरक्षित महसूस करते हैं और आबादी वाले इलाकों की ओर भागते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि जंगलों को आग से न लगाएं, ताकि वन्यजीव सुरक्षित रह सकें।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHamirpur newshimachal newsHimachal PardeshHimachal Pardesh newsHindi Newslatest newswild animalwild sambarदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार