Himachal News: युवक ने पेट को ही बना दिया 'गुल्लक', आपरेशन कर निकाले 290 रुपये के सिक्के
हमीरपुर, 6 जनवरी (ट्रिन्यू)
Himachal News: बिलासपुर के घुमारवीं स्थित एक निजी अस्पताल में एक दुर्लभ मामला सामने आया, जहां डॉक्टरों ने एक मरीज के पेट से 33 सिक्के निकाले। मरीज को पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद जांच में पता चला कि उसने कई सिक्के निगल लिए हैं।
मरीज को था मानसिक विकार
अस्पताल की सीईओ मोनिका शर्मा ने बताया कि 32 वर्षीय मरीज को परिजनों द्वारा अस्पताल लाया गया था। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि उसने कुल 33 सिक्के निगल लिए थे। उसने पेट को ही गुल्लक बना दिया। मरीज को पहले से स्किजोफ्रेनिया (Schizophrenia) नामक मानसिक बीमारी थी, जो सोचने की क्षमता, भावनाओं और व्यवहार पर असर डालती है।
सर्जरी कर निकाले गए 247 ग्राम वजन के सिक्के
डॉ. अंकुश के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम ने एक्स-रे रिपोर्ट की समीक्षा के बाद सर्जरी का निर्णय लिया। 30 जनवरी को मरीज को भर्ती किया गया था और विस्तृत जांच के बाद ऑपरेशन किया गया। डॉक्टरों के अनुसार, मरीज के पेट से एक 20 रुपये का सिक्का, 27 सिक्के 10 रुपये के और 5 सिक्के 2 रुपये के निकाले गए, जिनका कुल वजन 247 ग्राम था।
मरीज की हालत स्थिर, जल्द मिलेगी छुट्टी
डॉ. अंकुश ने बताया कि चूंकि मरीज मानसिक विकार से पीड़ित था, इसलिए सर्जरी के दौरान विशेष सावधानी बरती गई। फिलहाल मरीज की हालत स्थिर है और उसे जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।