मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Himachal News : किन्नौर में पहली बार नजर आया हिम तेंदुआ, बांध से गया बचाया

बाहर निकाले जाने के बाद हिम तेंदुआ वापस जंगल में चला गया
सांकेतिक फोटो।
Advertisement

Himachal News : हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में पहली बार शनिवार को दुर्लभ हिम तेंदुआ नजर आया। हिम तेंदुआ आमतौर पर बर्फ से ढके ऊंचे पहाड़ों में पाया जाता है। यह जानवर भाभा नगर में 120 मेगावाट की संजय जलविद्युत परियोजना के बांध स्थल पर 'फिल्टर इनलेट' में फंसा हुआ पाया गया। परियोजना अधिकारियों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी।

भाभा नगर के वन क्षेत्राधिकारी (आरओ) परमानंद दारेख अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। रामपुर स्थित वन विभाग की एक बचाव टीम, किन्नौर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) और भाभा नगर से एक दमकल टीम भी बचाव अभियान में शामिल हुई। हिम तेंदुए को सीढ़ी लगाकर बांध से बाहर निकालने की दमकल टीम की शुरुआती कोशिश नाकाम रही।

Advertisement

फिर वन अधिकारियों ने स्थानीय तकनीकों का इस्तेमाल किया और बिना किसी उपकरण या उसे चोट पहुंचाए बगैर उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बाहर निकाले जाने के बाद हिम तेंदुआ वापस जंगल में चला गया। वन विभाग के अनुसार, हिम तेंदुए आमतौर पर केवल हिम से ढके ऊंचे पहाड़ों पर ही पाए जाते हैं। किन्नौर में पहले उसे नहीं देखा गया।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsForest DepartmentHimachal Pradesh NewsHindi NewsKinnaur Newslatest newsSnow Leopardदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments