Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Himachal News : 600 बसों का ऑर्डर जारी, 327 इलेक्ट्रिक बसें ली जाएगी, अग्निहोत्री बोले - साल के अंत तक बद जाएगी पुरानी बसें

ई-बसों में अपने हिसाब से बदलाव नहीं कर सकता हिमाचल, केंद्र की है आपत्ति
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

ज्ञान ठाकुर/शिमला, 12 मार्च(हप्र)

Himachal News : उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि एचआरटीसी इस वर्ष के अंत तक एक हजार पुरानी बसों को बदलकर उनके स्थान पर नई बसों की खरीद करेगी। इसके तहत छह सौ बसों की खरीद का ऑर्डर जारी कर दिया है। इनमें 327 इलेक्ट्रिक बसें शामिल हैं। वे बुधवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विधायक रणधीर शर्मा मूल और बिक्रम ठाकुर और डॉ. हंसराज अनुपूरक के सवालों का जवाब दे रहे थे।

Advertisement

अग्निहोत्री ने कहा कि एचआरटीसी में 1500 इलेक्ट्रिक बसों को शामिल करने की योजना है। इस कार्य को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह मामला केंद्र सरकार से भी उठाया गया है। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक बसों के लिए जिस कंपनी से बात चल रही है, वह 10 सालों तक बसों का रखरखाव करेगी। उन्होंने कहा कि एक बस की कीमत 1.25 करोड़ रुपए के करीब है।

अग्निहोत्री ने कहा कि एचआरटीसी टाइप-टू इलेक्ट्रिक बसों की खरीद भी कर रही है और राज्य की भौगोलिक परिस्थिति के मद्देनजर एचआरटीसी इसमें कुछ बदलाव करना चाह रही थी, लेकिन केंद्र ने इसके लिए इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा वे इस संबंध में केंद्रीय मंत्री से भी मिले थे, लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि यह अधिकार राज्य सरकारों के पास नहीं है।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इलेक्ट्रिक बसों की खरीद और चार्जिंग स्टेशन के लिए नाबार्ड की मदद ली जा रही है। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी का फ्लीट बदलने के लिए चरणबद्ध तरीके से इलेक्ट्रिक बसों की खरीद की जा रही है। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक बसों का रखरखाव बहुत महंगा है और रखरखाव का प्रबंध खरीद के साथ होगा। उन्होंने कहा कि अभी 327 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद की जाएगी।

विधायक रणधीर शर्मा ने पूछा कि क्या सरकार नाबार्ड से इलेक्ट्रिक बसें खरीद रही है और क्या एचआरटीसी इसके लिए तैयार है तथा इसके लिए कितने इलेक्ट्रिक चार्जिंग प्वाइंट हैं। उन्होने पूछा कि डीजल की तुलना में कितना आर्थिक बोझ खजाने पर पड़ेगा, क्या इसका अध्ययन किया है।

इस पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इलेक्ट्रिक बसें महंगी है और एचआरटीसी अपने स्तर पर यह खर्च वहन नहीं कर सकती। इसलिए सरकार ने कहा है कि वह इसकी खरीद को पैसा देंगे। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी को बसें खरीदने के लिए राज्य सरकार पैसा दे रही है। इनके लिए चार्जिंग स्टेशन बनने हैं और इसके लिए 110 करोड़ रुपए आ गया है। वहीं पेट्रोलियम कंपनियों से भी बात हो रही है और वे भी चार्जिंग स्टेशन बनाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी 250 डीजल बसों की खरीद करने जा रही है। उन्होंने कहा कि अब छोटी बसें खरीद रहे हैं। उन्होंने कहा कि डीजल बसें एचआरटीसी अपने स्तर पर खरीद रहा है।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह से हिमाचल में शिक्षा महत्वपूर्ण है, उसी तरह एचआरटीसी भी अहम है और यह लोगों की सेवा के लिए दिनरात काम कर रहा है। उन्होंने विधायक बिक्रम ठाकुर और हंस राज के अनुपूरक सवाल के जवाब में कहा कि प्रदेश के दूरदराज के इलाकों में को बसें उपलब्ध करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनजातीय इलाकों के लिए 100 टैंपो ट्रैवलर खरीद रहे हैं। साथ ही कहा कि नई बसों को संतुलित आधार पर हर विधानसभा हलके में चलाया जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अभी 297 इलेक्ट्रिक बसों की डिलीवरी के लिए कंपनी ने 11 माह का समय मांगा है। सरकार उनसे संपर्क में है।

Advertisement
×