मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Himachal News : हिमाचल पुलिस की बड़ी कार्रवाई... दो ठिकाने 5 आरोपी, सोलन में चरस तस्करी का भंडाफोड़

सोलन में 8 किलो अफीम के साथ महिला समेत दो नेपाली तस्कर गिरफ्तार, वहीं, दूसरी और तीन आरोपी गिरफ्तार, सवा किलो से ज्यादा चरस बरामद
Advertisement

सोलन, 29 अप्रैल

Himachal News : हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 8.184 किलोग्राम अफीम के साथ दो नेपाली मूल के तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी सोलन के पुलिस अधीक्षक (एसपी) गौरव सिंह ने पत्रकार वार्ता में दी। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शंकर बहादुर विका (38) और शीरजना बुढा (44) के रूप में हुई है, जो नेपाल के जाजरकोट जिले के निवासी हैं।

Advertisement

एसपी गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस थाना सदर सोलन की टीम 27 अप्रैल को चंबाघाट क्षेत्र में गश्त और अपराध रोकथाम के लिए तैनात थी। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि सोलन से शिमला जा रही एक निजी बस की पिछली सीट पर बैठे एक पुरुष और एक महिला, जो नेपाली मूल के हैं, भारी मात्रा में अफीम लेकर शिमला में सप्लाई करने की फिराक में हैं।

सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सलोगड़ा के पास नाकाबंदी की और उक्त बस को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान बस में बैठे शंकर बहादुर विका , निवासी बांस कोट, नलगाड, जाजरकोट, नेपाल (38 वर्ष) और शीरजना बुढा , निवासी त्रिवेणी, नलगाड, जाजरकोट, नेपाल (44 वर्ष) के कब्जे से 8.184 किलोग्राम अफीम बरामद की गई।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ पुलिस थाना सदर सोलन में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि दोनों आरोपी नेपाल से अफीम की तस्करी कर हिमाचल लाए थे और इसे शिमला क्षेत्र में बेचने की योजना बना रहे थे। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि इस तस्करी का नेटवर्क अंतरराष्ट्रीय स्तर का हो सकता है, जिसकी गहन जांच की जा रही है।

गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। साथ ही, दोनों आरोपियों के पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड की भी पड़ताल की जा रही है ताकि उनके आपराधिक इतिहास का खुलासा हो सके।

एसपी गौरव सिंह ने कहा कि सोलन पुलिस नशा तस्करी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है। उन्होंने जनता से अपील की कि नशा तस्करी से संबंधित किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। इस कार्रवाई से नशा तस्करी पर अंकुश लगने की उम्मीद है, और पुलिस का दावा है कि जांच में जल्द ही और महत्वपूर्ण खुलासे हो सकते हैं।

सोलन में तीन गिरफ्तार,सवा किलो से ज्यादा चरस बरामद

वहीं, दूसरी ओर सोलन पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन व्यक्तियों को 1.310 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जिला सोलन पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई (एसआईयू) ने कंडाघाट क्षेत्र में की। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गौड़ा स्कूल के पास खड़ी एक स्विफ्ट डिजायर कार से तीन आरोपियों को हिरासत में लिया। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान प्रकाश ठाकुर (55), रविंद्र शर्मा (56) और राजेश पांडे (41) के रूप में हुई है।

सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने यहां आयोजित एक पत्रकारवार्ता में बताया कि पुलिस को मिली गुप्त सूचना के अनुसार, ये तीनों व्यक्ति चरस के अवैध कारोबार में लिप्त थे और भारी मात्रा में चरस लेकर गौड़ा क्षेत्र में सप्लाई करने की योजना बना रहे थे। सूचना मिलते ही एसआईयू की टीम ने तुरंत गौड़ा स्कूल के पास छापेमारी की, जहां स्विफ्ट डिजायर कार में बैठे तीनों आरोपियों को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 1.310 किलोग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की गई कार को भी जब्त कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपियों में प्रकाश ठाकुर निवासी गांव कोट, चंबी, चौपाल, शिमला (55 वर्ष), रविंद्र शर्मा , निवासी धमान्दर, भडोली, राजगढ़, सिरमौर (56 वर्ष) और राजेश पांडे , निवासी सेवग, बलग, ठियोग, शिमला (41 वर्ष) शामिल हैं। इनके खिलाफ पुलिस थाना कंडाघाट में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये आरोपी लंबे समय से नशा तस्करी के धंधे में सक्रिय थे।आरोपियों की ठिकानों पर दबिश दी गई और आरोपी प्रकाश ठाकुर के घर से 520ग्राम चरस बरामद की गई जिस पर शिमला के चौपाल थाना में मुकदमा दर्ज किया गया हैं।

पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। हिरासत के दौरान पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है ताकि इस तस्करी के नेटवर्क और अन्य संलिप्त लोगों का पता लगाया जा सके। साथ ही, आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है ताकि उनके पिछले अपराधों का विवरण सामने आ सके।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsdrug smugglinghimachal newsHimachal PoliceHimachal PradeshHimachal Pradesh NewsHindi Newslatest newsOpiumSolan Newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार