Himachal News: हिमाचल के रोहड़ू में दादी ने पोते पर लगाए ऐसे गंभीर आरोप कि सुनने वाले रह गए सन्न
शिमला, नौ जुलाई (भाषा)
Himachal News: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहड़ू में 65 वर्षीय दादी से बलात्कार के आरोप में 25 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
यह चौंकाने वाली घटना तब प्रकाश में आई पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसका पोता तीन जुलाई की दोपहर उसके घर आया और उससे कथित तौर पर बलात्कार किया तथा किसी को भी घटना के बारे में बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी।
महिला अपने पति की मौत के बाद से अकेले रह रही थी। पुलिस ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64 (2) (बलात्कार), 332 (बी) (जबरन घुसने) और 351 (3) (आपराधिक धमकी) के तहत एक मामला दर्ज किया गया है और आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) प्रणव चौहान ने कहा कि मामला संवेदनशील है और इसकी गहनता से जांच की जा रही है।