Himachal News: शिमला के चोपाल उपमंडल में कार के खाई में गिरी, दो लोगों की मौत
Himachal News: शिमला जिले के चोपाल उपमंडल में शुक्रवार देर रात एक वाहन के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी।
पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना डूर-दियांडली मार्ग पर उस समय हुई जब दोनों लोग घर लौट रहे थे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को खाई से निकाला। पुलिस ने बताया कि यह पता लगाने के लिए एक तलाशी अभियान जारी है कि इस वाहन में इन दो व्यक्तियों के अलावा कोई और तो मौजूद नहीं था।
पुलिस दुर्घटना के कारण का पता लगा रही है, लेकिन स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह जगह दुर्घटना के लिहाज से संवेदनशील है। बीस जून को मानसून की शुरुआत से लेकर 12 सितंबर तक, राज्य में सड़क दुर्घटनाओं में 168 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे अधिक 28 मौत लाहौल और स्पीति में हुई हैं, उसके बाद शिमला में 25 और कुल्लू जिले में 23 मौत हुईं।