Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Himachal News : सिरमौर के राजगढ़ क्षेत्र में दो गुटों के बीच खूनी झड़प, 2 महिलाओं सहित चार घायल, वीडियो वायरल

Himachal News : सिरमौर के राजगढ़ क्षेत्र में दो गुटों के बीच खूनी झड़प, 2 महिलाओं सहित चार घायल, वीडियो वायरल
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नाहन, 7 अप्रैल (निस)

Himachal News : हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में रास्ते के निर्माण को लेकर उपजे विवाद को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष देखने को मिला। इस पूरे घटनाक्रम में 2 महिलाओं सहित 4 लोग घायल हुए हैं। करीब एक दर्जन ग्रामीणों के बीच लाठी-डंडों और लात घूंसों के साथ हुई इस मारपीट के दौरान एक व्यक्ति खाई में भी लुढ़क गया।

Advertisement

इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। फिलहाल, पुलिस मौके पर जांच में जुटी है।रोंगटे खड़े कर देने वाली ये वारदात राजगढ़ उपमंडल के पबियाना क्षेत्र में सामने आई है। पुलिस की प्रारंभिक जांच के मुताबिक अमरदत्त पबियाना में नाले के साथ जेसीबी लगाकर रास्ते का निर्माण कर रहा था। जबकि, दूसरे पक्ष का यह कहना था कि जो रास्ते बनाया जा रहा है, उसमें वह घास काटते आ रहे हैं और ये जमीन उनकी है।

रास्ते के निर्माण के बीच इसी बात को लेकर दोनों गुटों में जमकर मारपीट शुरू हो गई। इसमें महिलाएं भी शामिल थी। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से एक दूसरे पर डंडों से प्रहार किए जा रहे हैं। यहां तक कि लड़ते-लड़ते एक व्यक्ति रास्ते से नीचे खाई में भी लुढ़क गया और इसके बाद दूसरा व्यक्ति नीचे पहुंचकर उससे मारपीट कर रहा है।

फिलहाल, पुलिस ने राजस्व विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाया है और जमीन से संबंधित कागजात मांगे गए हैं। इस घटना में अमरदत्त, रेशमा, मस्तराम और सुलेखा घायल बताए जा रहे हैं।पुलिस के अनुसार घायलों को राजगढ़ से सोलन अस्पताल रैफर किया गया, जहां उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है।

बताया जा रहा है कि मामला गत रविवार का है, जिसका  वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोमवार दोपहर बाद भी पुलिस मौके पर जांच में जुटी थी।डीएसपी राजगढ़ वीसी नेगी ने बताया कि दो गुटों के बीच हुई मारपीट की घटना के बाद देर रात केस दर्ज किया गया है। इसमें 4 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पुलिस टीम मौके पर मौजूद है।

राजस्व विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है, ताकि यह पता चल सके कि जमीन किसकी है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. दूसरे पक्ष को भी मौके पर बुलाकर बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

Advertisement
×