मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Himachal News: शिमला के रोहड़ू स्थित चिड़गांव में नदी में गिरी आल्टो कार, तीन की मौत

Himachal News: शिमला जिले के रोहड़ू उप मंडल के तहत चिड़गांव के पास बीती रात एक आल्टो कार के पब्बर नदी में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल...
सांकेतिक फोटो।
Advertisement

Himachal News: शिमला जिले के रोहड़ू उप मंडल के तहत चिड़गांव के पास बीती रात एक आल्टो कार के पब्बर नदी में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

तीनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घायल युवक को उपचार के लिए रोहड़ू अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह दुर्घटना खराब मौसम के कारण हुई। क्षेत्र में हो रही भारी वर्षा के चलते पब्बर नदी इन दिनों पूरे उफान पर है। ऐसे में बचाव कर्मियों को कार को शवों सहित नदी से निकलने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

Advertisement

इस दुर्घटना में मारे गए युवकों में समोली निवासी विशाल ठाकुर पुत्र बलवान ठाकुर, हिमांशु पुत्र सुंदर सिंह निवासी मुंछाडा, समोली एवं अभय खंडीयाण पुत्र विश्वनाथ निवासी ढाक गांव शामिल है।

हर्ष चौहान पुत्र राज कुमार दोगरी मुंछाड़ा, डाकघर समोली इस दुर्घटना में एकमात्र जीवित बचा है। एसडीपीओ रोहडू प्रणव चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि वाहन दुर्घटना के कारणों की जाँच की जा रही है। तीनों मृतकों के शब्दों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

Advertisement
Tags :
himachal news