Himachal News : हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में व्यक्ति ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, बेटी के इलाज के लिए आया था अस्पताल
Himachal News : हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में व्यक्ति ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, बेटी के इलाज के लिए आया था अस्पताल
Advertisement
हमीरपुर, 27 मई (कपिल बस्सी)
जिला मुख्यालय के मेडिकल कॉलेज में उस समय हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति ने मानसिक तनाव के चलते अस्पताल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। व्यक्ति की पहचान राजकुमार पुत्र जय किशन गांव चठयार डाकघर बलडूहक के रूप में हुई है।
Advertisement
बताया जा रहा है कि वह अपनी बीमार बेटी के इलाज के लिए पत्नी के साथ मेडिकल कॉलेज आया था। काफी समय से मानसिक तनाव से जूझ रहा था। घटना के तुरंत बाद अस्पताल प्रशासन और मौजूद लोगों ने गंभीर रूप से घायल राजकुमार को तुरंत इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
डॉक्टरों के अनुसार उसकी स्थिति अब स्थिर है और खतरे से बाहर बताया जा रहा है। राजकुमार की मानसिक स्थिति को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने मनोवैज्ञानिक परामर्श देने की भी व्यवस्था की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Advertisement
×