Himachal News : हिमाचल में रात के समय बिजली गिरने से मकान में लगी आग, ग्रामीणों ने बचाई जान
हमीरपुर, 2 मई (कपिल बस्सी)
Himachal News : जिले में गत रात्रि को कई जगहों में तेज बारिश हुई है और आंधी तूफान से खासा नुकसान भी हुआ है। वहीं, इसी बीच टौणी देवी के ग्राम पंचायत नाडसी के खंदेहडा गांव में गत रात आसमानी बिजली गिरने से कुलदीप सिंह पुत्र स्व. जयकरण सिंह के स्लेटपोश मकान के 2 कमरे जलकर राख हो गए।
कुलदीप सिंह व उसकी पत्नी घर के अंदर ही सोए हुए थे तो आसमानी बिजली गिरी। इसके बाद घर में आग लग गई। ग्रामीणों ने कुलदीप सिंह के घर में आग लगी देखी तो उन्होंने सो रहे कुलदीप सिंह व उनकी पत्नी को घर के अंदर से सुरक्षित बाहर निकाला।
आग इतनी भंयकर थी कि घर के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। वहीं, ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से रातभर आग पर काबू पाया और आस पास के अन्य घरों को जलने से बचा लिया गया। पंचायत प्रधान सुनील कुमार ने प्रशासन को इसकी सूचना दे दी है।
बमसन तहसील टौणी देवी के नायब तहसीलदार देशराज कटवाल का कहना है कि स्थानीय पटवारी व कानूनगो को घटना से अवगत करवा दिया गया है तथा दोनों अधिकारी मौके पर जाकर नुकसान का आकलन करने के साथ ही पीड़ित को जल्द मुआवजा दिलाया जाएगा।