Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Himachal News : अमृतसर में एचआरटीसी की 4 खड़ी बसों में तोड़-फोड़, विवादित पोस्टर भी लगाए

हिमाचल में मेलों की एक सांस्कृतिक संध्या केवल प्रदेश के कलाकारों के नाम: अग्रिहोत्री
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

शिमला, 22 मार्च

Himachal News : उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा है कि पंजाब में हिमाचल प्रदेश की बसों को नुकसान पहुंचाए जाने से सरकार चिंतित है। उन्होंने कहा कि इस समय पड़ौसी राज्य पंजाब से प्रदेश की 600 बसें विभिन्न रुटों पर चलती है। ऐसे में एचआरटीसी की बसों को निशाना बनाए जाने से प्रदेश सरकार को कोई निर्णय लेना पड़ेगा। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने यह बात विधानसभा में विशेष वक्तव्य के माध्यम से कही।

Advertisement

अग्निहोत्री ने कहा कि अमृतसर में बीती रात एचआरटीसी की खड़ी 4 बसों को नुकसान पहुंचाने के अलावा विवादित पोस्टर भी लगाए गए हैं। इस सिलसिले में पुलिस में एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री व डीजीपी स्तर पर बातचीत करने के बावजूद स्थिति सामान्य नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी खरड़ सहित कुछ अन्य स्थानों पर प्रदेश की बसों को निशाना बनाने के प्रयास हुए हैं।

हिमाचल में मेलों की एक सांस्कृतिक संध्या केवल प्रदेश के कलाकारों के नाम: अग्रिहोत्री

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा है कि प्रदेश में होने वाले जिला, राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के मेलों की एक सांस्कृतिक संध्या केवल हिमाचली कलाकरों के नाम होगी। उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि कलाकारों पर मेले की आय का एक तिहाई खर्च किया जाए तथा भविष्य में इस बारे गाइडलाइन को जारी किया जाएगा।

उन्होंने यह जानकारी उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया द्वारा शून्यकाल के दौरान उठाए गए मामले के उत्तर में दी। पठानिया ने प्रदेश के चर्चित लोक गायकों का हवाला देते हुए कहा कि उनको ऐसे आयोजनों में उचित मान-सम्मान नहीं मिल रहा है। इसका कारण यह है कि बाहर से आने वाले बड़े कलाकारों पर मोटी रकम खर्च की जाती है तथा प्रदेश के कलाकारों की अनदेखी होती है। ऐसे में इन कलाकारों को उचित सम्मान राशि प्रदान करने के साथ पर्याप्त समय भी मिलना चाहिए। उनकी तरफ से उठाए गए इस मामले का विपक्ष ने भी मेजे थपथपाकर समर्थन किया।

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि प्रदेश के कुछ लोक गायकों के गानों की गूंज तो पाकिस्तान में भी सुनाई देती है। ऐसे में सरकार कम से कम एक सांस्कृतिक संध्या प्रदेश के कलाकारों के नाम समर्पित करेगी तथा भविष्य में उनको उचित मान-सम्मान भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बहुत अच्छे कलाकार है, जिनकी मांग ऐसे आयोजनों में रहती है। इसके बावजूद बड़े कलाकारों की मांग भी आती है, जिनको मोटी रकम देने पड़ती है। सरकार भविष्य मेें देखेगी कि ऐसे कलाकार यदि प्रदेश में एक से अधिक स्थानों पर अपनी प्रस्तुति देते हैं, तो उनको एक समान राशि ही मिले।

Advertisement
×