मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Himachal MLA Salary : विधानसभा के आखिरी दिन हिमाचल विधायकों को मिला तोहफा, 9 साल बढ़ी सैलरी

विधायकों के वेतन में सवा लाख रुपये तक कि वृद्धि, पूरे सदन ने ध्वनि मत से पारित किए तीनों बिल
Advertisement

चंडीगढ़, 28 मार्च (ट्रिन्यू)

Himachal MLA Salary : हिमाचल प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, प्रदेश में माननीयों का वेतन बढ़ने से खुशी की लहर दौड़ गई है। हिमाचल प्रदेश में विधायकों का वेतन, भत्ते और पेंशन बढ़ाया गया है।

Advertisement

वहीं, मंत्रियों, मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के वेतन सहित भत्तों में भी वृद्धि की गई है। इस संबंध में विधानसभा में तीन अलग अलग विधेयक पास किए गए हैं। पूरे सदन ने ध्वनि मत से तीनों बिल पारित किए।

बता दें कि विधायकों के वेतन में सवा लाख रुपए तक की वृद्धि की गई है। इससे पहले वर्ष 2016 में विधायकों के वेतन, भत्तों और पेंशन में वृद्धि हुई थी। हालांकि, विधानसभा सचिवालय की कार्यसूची में वेतन वृद्धि संबंधी विधेयक की जानकारी नहीं दी गई थी।

उसके बाद विधानसभा के बजट सत्र के अंतिम दिन आज यानि नौ साल बाद वेतन वृद्धि से जुड़ा विनियोग विधेयक पास हुआ है। अब विधायकों के वेतन में हर पांच साल में वृद्धि की जाएगी।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHimachal MLA Salaryhimachal newsHimachal PardeshHimachal Pardesh newsHindi Newslatest newsSalary of MLA in Himachalदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments