Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Himachal Landslide: कुल्लू के अखाड़ा बाजार में भूस्खलन, एक की मौत, पांच लापता, रेस्क्यू जारी

Himachal Landslide: बारिश और दुर्गम भू-भाग के कारण राहत कार्यों में काफी दिक्कतें आ रही है
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कुल्लू में अखाड़ा बाजार इलाके में हुआ भूस्खलन। निस
Advertisement

Himachal Landslide: कुल्लू जिले के इनर अखाड़ा बाजार में वीरवार सुबह भीषण भूस्खलन में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पांच लोग अब भी मलबे में दबे हुए बताए जा रहे हैं। घटना में तीन लोगों को गंभीर अवस्था में बचा लिया गया है, जिन्हें क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में भर्ती कराया गया है।

भारी बारिश के चलते हुए इस हादसे ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है। जिला प्रशासन, पुलिस और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की टीमें राहत-बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। बारिश और दुर्गम भू-भाग के कारण राहत कार्यों में काफी दिक्कतें आ रही हैं।

Advertisement

भूस्खलन की चपेट में दो आवासीय मकान आ गए। घटना सुबह के वक्त हुई, जब लोग रोजमर्रा की दिनचर्या में लगे हुए थे। हादसे ने सभी को चौंका दिया।

यह भी पढ़ेंःYamuna water level: दिल्ली में खतरे के निशान से ऊपर यमुना, आसपास के इलाकों में भरा बाढ़ का पानी 

कुल्लू के पुलिस अधीक्षक (एसपी) काथिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि अब तक एक शव बरामद किया गया है, जबकि पांच लोगों की तलाश जारी है।

गौरतलब है कि इसी क्षेत्र में बुधवार को भी भूस्खलन हुआ था, जिसमें दो लोग मलबे में दब गए थे। वे अब तक लापता हैं। लगातार हो रहे इन हादसों ने पहाड़ी क्षेत्रों में लोगों की चिंता और बढ़ा दी है।

हिमाचल प्रदेश के विभिन्न इलाकों में लगातार भारी बारिश से भूस्खलन के मामले सामने आ रहे हैं, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त है और सार्वजनिक व निजी संपत्ति को भी भारी नुकसान पहुंचा है। प्रशासन ने लोगों को सचेत रहने और जोखिम वाले क्षेत्रों की ओर न जाने की सलाह दी है।

Advertisement
×