Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Himachal: होशियारपुर के युवक ने किया चंबा में कॉलेज छात्रा पर जानलेवा हमला

Attack on Girl Student: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में शनिवार सुबह एक होशियारपुर निवासी युवक ने कॉलेज छात्रा पर तेजधार हथियार से जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
छात्रा को इस अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया है। निस
Advertisement

Attack on Girl Student: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में शनिवार सुबह एक होशियारपुर निवासी युवक ने कॉलेज छात्रा पर तेजधार हथियार से जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।

शनिवार सुबह हरदासपुरा वार्ड की रहने वाली एक कॉलेज छात्रा जब कॉलेज जा रही थी, तो मंजरी गार्डन के पास सैलून का काम करने वाले होशियारपुर निवासी युवक ने उसका रास्ता रोक लिया। किसी बात को लेकर कहासुनी बढ़ने पर आरोपी ने अचानक तेजधार हथियार से छात्रा के गले पर हमला कर दिया।

Advertisement

हमले में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई और किसी तरह बचते हुए सड़क किनारे भागने लगी। घटनास्थल से गुजर रहे राहगीरों ने शोर मचाकर आरोपी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह मौके से फरार हो गया। लोगों ने तुरंत घायल छात्रा को पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, चंबा पहुंचाया, जहां उसे आपातकालीन कक्ष में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया।

Advertisement

मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जालम सिंह भारद्वाज ने बताया कि युवती को गले में गंभीर चोट के साथ लाया गया था, जिसे तुरंत ऑपरेशन थिएटर में शिफ्ट किया गया। युवती की हालत नाजुक बनी हुई है।

इस बीच, सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस घायल छात्रा के बयान दर्ज करने की प्रतीक्षा कर रही है ताकि हमले की वास्तविक वजह का पता चल सके।

Advertisement
×