विमल नेगी मौत मामले में हिमाचल हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, CBI को सौंपी जांच
ज्ञान ठाकुर/हप्र, शिमला, 23 मई
Vimal Negi death case: हिमाचल प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPPCL) के मुख्य अभियंता विमल नेगी की रहस्यमयी मौत के मामले को अब सीबीआई को सौंप दिया गया है। हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने आज यह अहम फैसला सुनाते हुए केंद्रीय जांच एजेंसी को स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि विमल नेगी 10 मार्च को लापता हो गए थे और 18 मार्च को उनका शव बिलासपुर स्थित गोविंदसागर डैम से बरामद हुआ था। इसके बाद उनके परिवार ने कोर्ट का रुख किया था और workplace harassment का आरोप लगाते हुए मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी। परिवार ने HPPCL के मैनेजिंग डायरेक्टर हरीकेश मीणा, डायरेक्टर पर्सनल शिवम प्रताप और डायरेक्टर देशराज पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए थे।
परिवार की ओर से वकील आर.के. बावा ने बताया कि अदालत ने माना कि राज्य पुलिस द्वारा निष्पक्ष जांच नहीं हो रही थी। अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह व राजस्व) ओंकार शर्मा की 66 पन्नों की फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट में भी यह बात सामने आई थी कि जिन अधिकारियों पर आरोप लगे हैं, उन्हें रिपोर्ट में दोषी ठहराया गया है, लेकिन फिर भी रिपोर्ट की समीक्षा करने से इनकार कर दिया गया।
इस बीच, पुलिस महानिदेशक अतुल वर्मा और एसपी शिमला द्वारा कोर्ट में दायर किए गए विरोधाभासी हलफनामों ने राज्य पुलिस की जांच की निष्पक्षता पर और सवाल खड़े कर दिए।