ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Himachal: चंबा में भारी बारिश ने ली नवविवाहित जोड़े की जान, पहाड़ी दरकने से मलबे में दबा दंपत्ति

Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में भारी बारिश और भूस्खलन ने एक नवविवाहित जोड़े की जान ले ली। विकास खंड मैहला की ग्राम पंचायत चड़ी के गांव सूताह में सोमवार तड़के दर्दनाक हादसा हुआ, जब तेज बारिश के...
नवविवाहित दंपत्ति की फाइल फोटो। निस
Advertisement

Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में भारी बारिश और भूस्खलन ने एक नवविवाहित जोड़े की जान ले ली। विकास खंड मैहला की ग्राम पंचायत चड़ी के गांव सूताह में सोमवार तड़के दर्दनाक हादसा हुआ, जब तेज बारिश के बाद एक पहाड़ी दरक गई और उसका मलबा पास के एक मकान पर गिर पड़ा।

मकान में मौजूद नवदंपति पल्लू और उसका पति राहुल उर्फ सनी मलबे की चपेट में आ गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका पल्लू, गांव कियाणी निवासी राहुल की पत्नी थी, जो बीते पांच दिन से अपने मायके गांव सूताह में रह रही थी। रविवार को राहुल पत्नी को वापस ले जाने के लिए ससुराल आया था, लेकिन सोमवार सुबह करीब 4 बजे भारी बारिश के कारण घर के पास की पहाड़ी टूट गई।

Advertisement

पहाड़ी दरकने से बहा सामान। निस

 

चट्टानों और मलबे के तेज बहाव में मकान पूरी तरह दब गया, जिससे दोनों को संभलने का कोई मौका नहीं मिला। सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय चंबा भेज दिया है। प्रशासन ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है और क्षेत्रवासियों से सतर्क रहने की अपील की है।

Advertisement
Tags :
Himachal couple deathHimachal landslidehimachal newsHimachal WeatherHindi Newsहिंदी समाचारहिमाचल दंपत्ति मौतहिमाचल भूस्खलनहिमाचल मौसमहिमाचल समाचार