Himachal Flood : सिरमौर में युवक ने पीठ पर उठा ली बाइक, बरसाती खड्ड किया पार; भारी बारिश के चलते उठाया ये कदम
निवासी कंवर सिंह ठाकुर ने यह जोखिम भरा कदम उठाया
Himachal Flood : जिला सिरमौर में जारी मूसलाधार बारिश के बीच एक हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई, जहां एक युवक ने अपनी बाइक को पीठ पर उठाकर उफनते बरसाती खड्ड को पार किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह मामला जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के आंजभोज इलाके का है, जहां स्थानीय निवासी कंवर सिंह ठाकुर ने यह जोखिम भरा कदम उठाया। जानकारी के मुताबिक राजपुर-कंडेला मार्ग पर बहने वाली दाना खड्ड (नाला) में पानी का बहाव बहुत तेज था, जिससे बाइक पार करना असंभव था।
ऐसे में कंवर सिंह ने अपने साथियों की मदद से बाइक को रस्सियों से बांधा और उसे अपनी पीठ पर उठाकर खड्ड को पार किया। यह काम बेहद खतरनाक था, लेकिन उन्होंने सावधानी से इसे पूरा किया। कंवर सिंह नाहन में एक निजी कोचिंग सेंटर में शिक्षक हैं। उन्हें रोजाना इस रास्ते से गुजरना पड़ता है।
इस मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे, मलबा और कीचड़ भरा हुआ है, जिससे यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। सड़क बंद होने के कारण राजपुर, दाना, नावी, लोभी, किरोग, सैनाव, श्यामला, कंडेला और अदवाड जैसे दर्जनों गांवों का संपर्क कट गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क सालों से खराब है और बरसात में हालत और भी बिगड़ जाती है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क सुधार का काम शुरू करने की अपील की है, ताकि लोगों को बार-बार ऐसी मुश्किलों का सामना न करना पड़े।

