Himachal Flood: गिरि नदी में आई बाढ़, 50 से ज्यादा लोग रेस्क्यू, पांवटा साहिब प्रशासन ने की त्वरित कार्रवाई
Himachal Flood: हिमाचल प्रदेश के नाहन में गिरि नदी में आई भारी बाढ़ और तेज बहाव के कारण बांगड़ान बस्ती पर मंडरा रहे खतरे को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 50 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है। पांवटा साहिब के एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा ने मीडिया को इस पूरी घटना की जानकारी दी।
एसडीएम ने बताया कि बांगड़ान पुल के पास गिरि नदी के किनारे बड़े पैमाने पर भूमि कटाव हो रहा था, जिससे बस्ती में रहने वाले परिवारों की जान को गंभीर खतरा पैदा हो गया था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने बिना देर किए एक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और सभी 50 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
प्रशासन के अनुसार इस बाढ़ के दौरान गिरि नदी के प्रचंड बहाव में लिफ्ट सिंचाई योजना (एल.आई.एस.) बांगड़ान नंबर-2 को भी भारी नुकसान पहुंचा है। नदी की चपेट में आने से योजना का सम्पवेल और 5 सबमर्सिबल पंप सेट बह गए, जिससे सिंचाई व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है।
चीमा ने बताया कि प्रभावित परिवारों को सुरक्षित आश्रय स्थलों पर पहुंचाने के साथ-साथ उनके लिए आवश्यक राहत सामग्री भी उपलब्ध कराई गई है। क्षति का आकलन करने और सिंचाई योजना को जल्द से जल्द बहाल करने का काम प्राथमिकता के आधार पर शुरू किया जा रहा है।
प्रशासन ने एक बार फिर से आम जनता से अपील की है कि वे नदी-नालों के किनारों से दूर रहें और किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें। लोगों को प्रशासनिक निर्देशों का पालन करने और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सूचित करने की सलाह दी गई है।