Himachal Disaster : सुक्खू ने की मंडी में स्थिति की समीक्षा, प्रभावित परिवारों के लिए राहत उपाय के निर्देश
मुख्यमंत्री ने प्रभावित जिलों के उपायुक्तों से भी बात की और नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट मांगी
Advertisement
Himachal Disaster : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को मंडी, कुल्लू और किन्नौर जिलों में लगातार बारिश से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने जिला प्रशासन को प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने प्रभावित जिलों के उपायुक्तों से भी बात की और नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट मांगी। उन्होंने उपायुक्तों को राज्य सरकार को विस्तृत रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया। सुक्खू ने अवरुद्ध सड़कों को ठीक करने में तेजी लाने के भी निर्देश दिए।
Advertisement
लोगों से नदियों और नालों से दूर रहने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने उनसे समय-समय पर जिला प्रशासन की ओर से जारी की गई सलाह का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया।
Advertisement
×