Himachal Bomb Threat : हिमाचल सचिवालय को मिली बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा
ज्ञान ठाकुर/शिमला, 17 अप्रैल(हप्र)
Himachal Bomb Threat : हिमाचल प्रदेश सचिवालय स्थित मुख्य सचिव कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मंडी डीसी ऑफिस को बम से उड़ाने के धमकी के बाद प्रदेश में इस तरह का ये दूसरा मामला है।
इसके बाद हिमाचल प्रदेश सचिवालय में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और एहतियात के तौर पर बम डिस्पोजल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। टीम ने सचिवालय की तलाशी ली और मौके पर टीम को किसी भी तरह की विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है। बीती रात भी सचिवालय की तलाशी ली गई थी।
मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने कहा कि एक अज्ञात ईमेल के माध्यम से मुख्य सचिव के कार्यालय को डेढ़ बजे बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद एहतियात बरती जा रही है। लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। ईमेल भेजने वाले की जानकारी जुटाने का कार्य किया जा रहा है और इसमें केंद्रीय एजेंसी का सहयोग भी लिया जाएगा।