Himachal: सोलन में लद्दाख की 11वीं की छात्रा का फंदे से लटका शव मिला, सुसाइड नोट भी बरामद
Student suicide: हिमाचल के जिला सोलन मुख्यालय के समीप नौणी स्थित चिन्मय स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली। छात्रा का शव मंगलवार सुबह उसके कमरे में फंदे से लटका मिला। पुलिस ने मौके से लद्दाखी भाषा में लिखा एक हस्तलिखित नोट भी बरामद किया है, जिसकी जांच की जा रही है।
मृतक छात्रा की पहचान 17 वर्षीय युटोन के रूप में हुई है, जो लद्दाख की रहने वाली थी। पुलिस के अनुसार, मंगलवार सुबह जब स्कूल की एक सफाई कर्मचारी छात्रा के कमरे में सफाई के लिए पहुंची, तो उसने छात्रा को फंदे से लटका हुआ देखा। इसकी सूचना तुरंत स्कूल प्रशासन को दी गई। स्कूल प्रबंधन छात्रा को फौरन क्षेत्रीय अस्पताल सोलन ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि छात्रा कुछ समय से अपने पैर के तेज दर्द से परेशान थी। इसके अलावा, विज्ञान की पढ़ाई को लेकर भी वह मानसिक तनाव में थी। बताया जा रहा है कि उसने एक दिन पहले ही अपने पिता से फोन पर बात की थी और उस दौरान वह रो रही थी। घटना वाले दिन भी उसने क्लास जाने से मना कर दिया था और अपने कमरे में ही आराम कर रही थी।
सूचना मिलते ही सदर थाना सोलन की पुलिस टीम और फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस ने गले में निशान के अलावा शरीर पर किसी तरह की चोट से इनकार किया है। कमरे से मिले लद्दाखी नोट की जांच की जा रही है, जिससे आत्महत्या के कारणों का पता चलने की उम्मीद है। पुलिस ने उस स्टॉल और स्कूल बेल्ट को कब्जे में ले लिया है, जिसका इस्तेमाल फंदे के लिए किया गया था।
छात्रा के माता-पिता को घटना की सूचना दे दी गई है। उनके सोलन पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस का कहना है कि फिलहाल किसी ने भी मौत पर कोई संदेह नहीं जताया है, लेकिन मामले की हर पहलू से गहनता से जांच की जा रही है।