मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Himachal Ambulance Accident: मरीज को लुधियाना ले जा रही एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौके पर मौत

Himachal Ambulance Accident:  कांगड़ा जिले के जस्सूर से मरीज और परिजनों को लेकर जा रही एक निजी एंबुलेंस (नंबर HP-94B-3613) शनिवार तड़के ऊना जिले के गगरेट के पास मंघुवाल में गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में तीन लोगों...
दुर्घटनाग्रस्त एंबुलेंस। ट्रिब्यून
Advertisement

Himachal Ambulance Accident:  कांगड़ा जिले के जस्सूर से मरीज और परिजनों को लेकर जा रही एक निजी एंबुलेंस (नंबर HP-94B-3613) शनिवार तड़के ऊना जिले के गगरेट के पास मंघुवाल में गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतक और घायल लोग डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा से रेफर होने के बाद मरीज को लेकर लुधियाना के दयानंद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल जा रहे थे। बताया जा रहा है कि एंबुलेंस चालक वाहन को मोड़ पर संभाल नहीं पाया और एंबुलेंस खाई में जा गिरी।

Advertisement

हादसे में मरीज समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए होशियारपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतकों की पहचान संजीव कुमार पठियार, ओंकार चंद और रमेश चंद के रूप में हुई है, जो सभी तहसील नगरोटा बगवां, जिला कांगड़ा के पठियार गांव के निवासी थे। घायलों में रेनू बाला और एंबुलेंस चालक बॉबी शामिल हैं, जिन्हें होशियारपुर के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है। दोनों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

Advertisement
Tags :
ambulance accidentHimachal ambulance accidenthimachal newsHindi Newspunjab newsएंबुलेंस हादसापंजाब समाचारहिंदी समाचारहिमाचल एंबुलेंस दुर्घटनाहिमाचल समाचार
Show comments