Himachal: मकलोडगंज में दिल्ली से घूमने आई युवती से होटल में दुष्कर्म, होटल कर्मी बनकर आरोपी
Himachal News: हिमाचल प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थल मकलोडगंज में दिल्ली से घूमने आई एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, युवती अपने दोस्तों के साथ मकलोडगंज घूमने आई थी। रविवार को जब उसकी तबीयत खराब हो गई, तो वह होटल के कमरे में ही रुकी, जबकि उसके दोस्त बाहर चले गए। इसी दौरान एक व्यक्ति होटल स्टाफ बनकर उसके कमरे में घुसा और उसके साथ दुष्कर्म किया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। अब उसकी होटल से संबंधित पहचान और पृष्ठभूमि की जांच की जा रही है।
कांगड़ा जिले की एएसपी अदिति सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच प्रक्रिया जारी है। पुलिस होटल प्रबंधन से भी पूछताछ कर रही है कि आरोपी वहां का वास्तविक कर्मचारी था या नहीं।
पुलिस ने आश्वस्त किया है कि दोषी को सख्त सजा दिलाई जाएगी और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा उपायों को और मजबूत किया जाएगा। (रिपोर्टः रविंद्र वासन)