Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Hill Stations around Punjab : पंजाब से कुछ ही दूरी पर मौजूद है यह शानदार हिल स्टेशन्स, रोमांच का ले सकेंगे मजा

Hill Stations around Punjab : पंजाब से कुछ ही दूरी पर मौजूद है यह शानदार हिल स्टेशन्स, रोमांच का ले सकेंगे मजा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 31 दिसंबर (ट्रिन्यू)

Hill Stations around Punjab : धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश के मध्य में बसा हिल स्टेशन है, जिसे लिटिल तिब्बत के नाम से भी जाना जाता है। यह हिल स्टेशन शांति, आध्यात्मिकता और रोमांच का एक आकर्षक मिश्रण है। रोमांच, शांति और प्राकृतिक सुंदरता की तलाश करने वाले यात्रियों के लिए धर्मशाला एक स्वर्ग है।

Advertisement

इसकी हरी-भरी घाटियों से लेकर मैकलोडगंज की सड़कों तक, हर कोना एक कहानी बयां करता है। धर्मशाला आपको रोमांच, रोमांच, शांति और अपने आस-पास की लुभावनी प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर एक रोमांचक यात्रा प्रदान करता है। धर्मशाला से करीब 2 किमी की दूरी पर स्थित पहाड़ों से घिरे मैक्लोडगंज को धर्मशाला का मुख्य प्वाइंट माना जाता है।

आप धर्मशाला से त्रिउंड हिल तक ट्रेक का रोमांचक मजा ले सकते हैं, जिसका रास्ता घने जंगलों से होकर गुजरता है। यहां से आप धौलाधार रेंज का बढ़िया नजारा भी देख सकते हैं। इसके अलावा तारों से जगमगाते आसमान के नीचे त्रिउंड में रात भर कैंपिंग करना एक ऐसा अनुभव है जिसे आप हमेशा याद रखेंगे। धर्मशाला तिब्बती कला और परंपराओं का केंद्र है।

आप थांगका पेंटिंग और लकड़ी की नक्काशी जैसे तिब्बती शिल्प के बारे में जानने के लिए नोरबुलिंगका संस्थान में एक छोटे कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। यह आपके लिए एक नया सीखने का अनुभव हो सकता है, और आप अपने साथी, दोस्तों या परिवार के साथ इस सत्र में भाग ले सकते हैं।

वहीं, अगर आप रोमांच के शौकीन हैं तो आपको बीर बिलिंग में पैराग्लाइडिंग जरूर आजमानी चाहिए। धर्मशाला से थोड़ी दूर ड्राइव करने पर आप भारत की पैराग्लाइडिंग राजधानी बीर बिलिंग पहुंच जाएंगे। यहां आप आसमान में उड़ते हुए एड्रेनालाईन रश महसूस कर सकते हैं।

Advertisement
×