Hike Shuts Down : कविन मित्तल ने लिया बड़ा फैसला, हाइक ने कह दिया 'टाटा बाय-बाय'
हाइक ने बंद किया अपना कामकाज, संस्थापक कविन मित्तल ने इसे बताया 'कठिन फैसला'
Hike Shuts Down : हाइक के संस्थापक कविन मित्तल ने 13 साल पुराने अपने स्टार्टअप को पूरी तरह बंद करने की घोषणा की है। मित्तल ने कहा कि अमेरिका में कंपनी के कारोबार ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन भारत में पैसे आधारित गेमिंग पर प्रतिबंध लगने के बाद वैश्विक विस्तार व्यवहार्य नहीं रह गया है।
लिंक्डइन पर मित्तल ने लिखा, ‘‘हमने निवेशकों और टीम के साथ विचार-विमर्श के बाद हाइक को पूरी तरह बंद करने का कठिन निर्णय लिया है।'' उन्होंने कहा कि अमेरिका में हाइक का नया व्यवसाय केवल नौ महीने पहले शुरू हुआ था और शुरुआत अच्छी रही, लेकिन भारत में प्रतिबंध के बाद वैश्विक स्तर पर विस्तार के लिए पूरी रणनीति फिर से बनानी पड़ती, जो फिलहाल तर्कसंगत नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘‘बड़ा सवाल यह था कि क्या हम इसके लिए पूंजी जुटा सकते हैं? शायद हां लेकिन असली सवाल है कि क्या यह प्रयास उचित है? 13 सालों में पहली बार मेरा जवाब है- नहीं। न मेरे लिए, न मेरी टीम के लिए और न ही निवेशकों के लिए।'' मित्तल ने कहा कि पैसे आधारित गेमिंग कभी भी उनका अंतिम लक्ष्य नहीं था, बल्कि भारत में व्यापार मॉडल और उपभोक्ता जुड़ाव को परखने का एक तरीका था।

