Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जम्मू कश्मीर पिछले सात चुनावों में सर्वाधिक मतदान

पहले चरण में 59% वोटिंग
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फोटो -प्रेट्र
Advertisement

जम्मू (एजेंसी)

जम्मू कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके पोले ने कहा है कि इस केंद्रशासित प्रदेश में बुधवार को पहले चरण का विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ और इसमें करीब 59 प्रतिशत मतदान हुआ, जो पिछले सात चुनावों में सर्वाधिक मतदान है। उन्होंने कहा कि वैसे यह आंकड़ा अंतरिम है तथा सुदूर क्षेत्रों से अंतिम रिपोर्ट मिलने एवं डाकमतपत्र के बाद उसमें आंशिक वृद्धि हो सकती है। पहले चरण में सात जिलों के 24 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ। छह बजे मतदान समाप्त हो जाने के बाद पोले ने संवाददाताओं से कहा कि बिना किसी अप्रिय घटना के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। कुछ मतदान केंद्रों से हाथापाई या कहासुनी की कुछ छोटी-मोटी घटनाओं की खबरें हैं लेकिन ‘ऐसी कोई गंभीर घटना’ नहीं हुई जिसके कारण पुनर्मतदान कराना पड़ जाए। उन्होंने कहा, ‘59 प्रतिशत मतदान पिछले सात चुनावों (चार लोकसभा चुनावों और तीन विधानसभा चुनावों) में सबसे अधिक है।’ पोले ने सुरक्षा परिदृश्य में सुधार, राजनीतिक दलों एवं प्रत्याशियों की सक्रिय सहभागिता, विभाग द्वारा प्रचार समेत विभिन्न कारकों को मत प्रतिशत में इस वृद्धि का श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि किश्तवाड़ जिले में सबसे अधिक 77 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि पुलवामा जिले में सबसे कम 46 प्रतिशत मतदान हुआ। पोले ने उम्मीद जतायी कि 25 सितंबर और एक अक्तूबर के बाकी दो चरणों में भी उच्च मतदान होगा। फोटो -प्रेट्र

Advertisement

Advertisement
×