मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Higher Judiciary Women Salary : एससीबीए ने लिंग असमानता पर उठाया सवाल, कहा - उच्च न्यायापालिका में महिलाओं को क्यों मिल रहा कम वेतन?

एससीबीए ने उच्च न्यायापालिका में महिलाओं के कम प्रतिनिधित्व को लेकर चिंता जताई
Advertisement

Higher Judiciary Women Salary : सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन(एसबीसीए) ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट और देश भर के हाई कोर्ट में महिला न्यायाधीशों के कम अनुपात पर चिंता जताई। एसबीसीए द्वारा पारित प्रस्ताव में कहा गया, ‘‘भारत के प्रधान न्यायाधीश और कॉलेजियम से अनुरोध किया जाता है कि वे सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट में न्यायिक नियुक्तियों के आगामी दौर में अधिक महिला न्यायाधीशों की पदोन्नति पर तत्काल और उचित विचार करें।''

वकीलों की संस्था ने कहा कि यह रिकार्ड में दर्ज है कि उत्तराखंड, त्रिपुरा, मेघालय और मणिपुर जैसे कई हाई कोर्ट में वर्तमान में कोई महिला न्यायाधीश नहीं है, और देश भर में हाई कोर्ट में न्यायाधीशों के लगभग 1,100 स्वीकृत पद हैं, जिनमें से लगभग 670 पर पुरुष और केवल 103 पर महिलाएं कार्यरत हैं, जबकि शेष रिक्त हैं।

Advertisement

प्रस्ताव में कहा गया, ‘‘एससीबीए इस बात पर गहरी निराशा व्यक्त करता है कि सुप्रीम कोर्ट में हाल ही में हुई नियुक्तियों में बार या बेंच से किसी भी महिला न्यायाधीश को पदोन्नत नहीं किया गया, जबकि 2021 से सुप्रीम कोर्ट में किसी भी महिला न्यायाधीश की नियुक्ति नहीं हुई है। वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट की पीठ में केवल एक महिला न्यायाधीश कार्यरत हैं।''

इसमें कहा गया कि एससीबीए के अध्यक्ष विकास सिंह ने 24 मई और 18 जुलाई को प्रधान न्यायाधीश बी आर गवई को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट सहित उच्च न्यायपालिका में पदों पर कम से कम आनुपातिक प्रतिनिधित्व महिलाओं द्वारा भरा जाए।

वकीलों की संस्था ने कहा, ‘‘एससीबीए का दृढ़ विश्वास है कि अदालती पीठ में अधिक लैंगिक संतुलन न केवल निष्पक्ष और समान प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है, बल्कि न्यायपालिका में जनता के विश्वास को मजबूत करने, न्यायिक दृष्टिकोण को समृद्ध करने और न्याय की सर्वोच्च संस्था में हमारे समाज की विविधता को प्रतिबिंबित करने के लिए भी आवश्यक है।''

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDelhi Khabardelhi newsHigher Judiciary Women SalaryHindi Newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments