तेज रफ्तार मिनी बस पलटी, 9 यात्रियों की मौत, 33 घायल
होशियारपुर, 7 जुलाई (ट्रिन्यू)
पंजाब में तलवाड़ा से दसूहा जा रही एक मिनी बस सोमवार सुबह गांव सग्गरां के पास पलट गयी। हादसे में नौ यात्रियों की मौत हो गयी और 33 अन्य घायल हो गए। घायलों को सिविल अस्पताल दसूहा में भर्ती कराया गया, जबकि गंभीर रूप से कुछ घायलों को सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल अमृतसर रेफर किया गया।
कुछ घायलों का इलाज फरिश्ते स्कीम के तहत होशियारपुर के निजी अस्पतालों में चल रहा है। हादसे के दौरान एक कार भी बस की चपेट में आ गयी, हालांकि कार सवारों को गंभीर चोटें नहीं आईं। घायलों के अनुसार, हादसे का कारण बस का ओवरलोड और तेज रफ्तार होना था।
एसएमओ दसूहा डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान राजू बाला (5), लव कुमार (50), गुरमीत राम (65), सतविंदर कौर (55), बलबीर कौर (60), संजीव कुमार (30), मीना (30), सुभाग रानी (55) के रूप में हुई है, जबकि एक अन्य मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। हादसे के बाद विधायक कर्मवीर घुम्मन, डीसी आशिका जैन, एसएसपी संदीप मलिक और पूर्व विधायक दसूहा अरुण डोगरा सिविल अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना।
विधायक घुम्मन और डीसी आशिका जैन ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। घायलों को भी नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा और उनका इलाज पूरी तरह मुफ्त किया जा रहा है। विधायक घुम्मन ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है और प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।