Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

देर रात तक चली हाईलेवल मीटिंग कई देशों के प्रमुखों से हुई बातचीत

पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव के बीच देर रात तक दिल्ली में हाई लेवल बैठकों का दौर चलता रहा। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को स्थिति की जानकारी दी। इस...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव के बीच देर रात तक दिल्ली में हाई लेवल बैठकों का दौर चलता रहा। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को स्थिति की जानकारी दी। इस बीच, विदेश मंत्री एस जयंशकर ने अमेरिका, इटली समेत अनेक मित्र देशों के अपने समकक्षों को भारत की कार्रवाई के बारे में बताया। जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो से बात की; सीमा पार आतंकवाद के प्रति भारत की लक्षित और संतुलित प्रतिक्रिया को रेखांकित किया। बताया गया कि विभिन्न देशों ने भारत के प्रति समर्थन जताया है और आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई में भारत को समर्थन देने का ऐलान किया है। विदेश मंत्री ने सख्त लहजे में पाकिस्तान को संदेश दिया कि भारत का पाकिस्तान के साथ तनाव बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन अगर देश पर सैन्य हमला होता है, तो ‘बहुत' कड़ा जवाब दिया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
×