ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Hera Pheri 3 Controversy : बाबू राव रिटर्न्स... फिर से बनेगी ‘हेरा फेरी’ की क्लासिक तिकड़ी, परेश रावल बोले- आप चीजों को हल्के में नहीं ले सकते

'हेरा फेरी 3' में परेश रावल की वापसी
Advertisement

नई दिल्ली, 30 जून (भाषा)

चर्चित कॉमेडी फिल्म ‘हेरा फेरी 3' को लेकर जारी विवाद अब खत्म हो गया है। खुद दिग्गज अभिनेता परेश रावल ने फिल्म में अपनी वापसी की पुष्टि करते हुए यह जानकारी दी। इससे पहले मई में परेश रावल ने फिल्म से अलग होने का ऐलान किया था।

Advertisement

अब रावल फिर से प्रियदर्शन के निर्देशन में फिल्म में अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के साथ काम करते नजर आएंगे। रावल के फिल्म से अलग होने की घोषणा के बाद अक्षय ने मुकदमा दायर किया, जो अपनी कंपनी 'केप ऑफ गुड फिल्म्स' के माध्यम से इस फिल्म के निर्माता भी हैं। रावल अब पुनः फिल्म से जुड़ गए हैं।

हाल में एक पॉडकास्ट में परेश रावल ने बताया कि अब वह फिर से फिल्म का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म पहले भी आने ही वाली थी, लेकिन हमें आपस में कुछ चीजें ठीक करनी थीं। प्रियदर्शन, अक्षय और सुनील ये सभी लोग कई सालों से अच्छे दोस्त हैं और बहुत रचनात्मक भी। अभिनेता ने अक्षय के मुकदमे का जिक्र करते हुए कहा कि कोई विवाद नहीं है।

अक्षय ने रावल से 25 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की थी। रावल ने कहा कि जब लोग किसी चीज को इतना पसंद करते हैं, तो हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम उन्हें मेहनत से बनाई गई चीज दें। आप चीजों को हल्के में नहीं ले सकते। मेहनत करके उन्हें (फिल्म) दो। इसलिए, मेरी राय थी कि सब साथ में आएं, मेहनत करें। और कुछ नहीं। अब सब सुलझ गया है।

Advertisement
Tags :
Akshay KumarBollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsEntertainment NewsHera Pheri 3Hera Pheri 3 controversyHindi Newslatest newsParesh RawalSunil Shettyदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार