Hemkund Sahib Yatra 2025 : हेमकुंड साहिब जा रहे अमृतसर के सिख श्रद्धालु की मौत, पैर फिसलने से खाई में गिरा
यह पैदल मार्ग पहले से ही सुरक्षा कारणों के चलते बंद है
Advertisement
Hemkund Sahib Yatra 2025 : उत्तराखंड के चमोली जिले में हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे के पैदल रास्ते पर रविवार को पंजाब का एक सिख श्रद्धालु पैर फिसलने से खाई में जा गिरा और उसकी मृत्यु हो गई।
पुलिस ने यहां बताया कि अमृतसर जिले के काले गांव का रहने वाला गुरप्रीत सिंह (18) 90 सदस्यीय जत्थे के साथ हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आया था। सिंह गुरुद्वारे जाने वाला मुख्य पैदल मार्ग छोड़कर पुराने व क्षतिग्रस्त रास्ते पर चला गया, जहां उसका पैर फिसल गया। वह 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया।
Advertisement
यह पैदल मार्ग पहले से ही सुरक्षा कारणों के चलते बंद है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, राज्य आपदा प्रतिवादन बल समेत अन्य एजेंसियां मौके पर पहुंची तथा बचाव एवं राहत कार्य शुरू कर शव को खाई से बाहर निकाला।
Advertisement
×