मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

धर्मेंद्र को याद कर भावुक हुईं हेमामालिनी, X पर तस्वीरें पोस्ट कर लिखा... वह मेरे लिए सबकुछ थे

Hema Malini and Dharmendra: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद उनकी पत्नी और सांसद हेमामालिनी ने सोशल मीडिया पर एक बेहद भावुक पोस्ट साझा की है। उन्होंने धर्मेंद्र को सिर्फ एक महान अभिनेता ही नहीं, बल्कि अपने जीवन के...
फोटो स्रोत हेमामालिनी के एक्स अकाउंट से
Advertisement

Hema Malini and Dharmendra: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद उनकी पत्नी और सांसद हेमामालिनी ने सोशल मीडिया पर एक बेहद भावुक पोस्ट साझा की है। उन्होंने धर्मेंद्र को सिर्फ एक महान अभिनेता ही नहीं, बल्कि अपने जीवन के सबसे करीबी साथी के रूप में याद करते हुए लिखा कि वह उनके लिए “सबकुछ” थे।

हेमा मालिनी ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, “Dharam ji… He was many things to me. Loving husband, adoring father, friend, philosopher, guide, poet… my go-to person in all times of need. वह मेरे लिए सबकुछ थे।” उन्होंने आगे लिखा कि धर्मेंद्र ने उनके परिवार के प्रत्येक सदस्य को अपने सरल, सौम्य और स्नेहिल स्वभाव से हमेशा प्रभावित किया।

Advertisement

“व्यक्तित्व और लोकप्रियता से परे, वह एक विनम्र इंसान थे”

हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के फिल्मी सफर और उनकी लोकप्रियता को याद करते हुए कहा कि उनके टैलेंट, विनम्रता और सार्वभौमिक अपील ने उन्हें एक ऐसा कलाकार बनाया जिसका कोई दूसरा उदाहरण नहीं।

उनके अनुसार, “एक पब्लिक फिगर के रूप में उनकी प्रसिद्धि और उपलब्धियां सदैव याद रखी जाएंगी।” “मेरे जीवन में एक अपूरणीय खालीपन रह गया है”

अंत उन्होंने लिखा, “मेरी व्यक्तिगत क्षति शब्दों में बयान नहीं की जा सकती। यह खालीपन जीवनभर रहेगा। वर्षों की साथ-साथ बिताई यादें अब केवल स्मृतियों में ही बची हैं।” साथ ही उन्होंने एक टूटे दिल का इमोजी लगाकर अपनी गहरी पीड़ा व्यक्त की।

सभी तस्वीरें हेमामालिनी के एक्स अकाउंट से

Advertisement
Tags :
DharmendraHema MaliniHema Malini and DharmendraHindi Newsधर्मेंद्रहिंदी समाचारहेमामालिनीहेमामालिनी व धर्मेंद्र
Show comments