मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जम्मू से वैष्णो देवी मंदिर तक हेलीकॉप्टर सेवा शुरू

कटरा/जम्मू, 25 जून (एजेंसी) जम्मू से माता वैष्णो देवी मंदिर तक मंगलवार को सीधी हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हो गई। इसमें उसी दिन वापसी के लिए प्रति यात्री 35 हजार रुपये और अगले दिन वापसी के लिए प्रति व्यक्ति 60 हजार...
Advertisement

कटरा/जम्मू, 25 जून (एजेंसी)

जम्मू से माता वैष्णो देवी मंदिर तक मंगलवार को सीधी हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हो गई। इसमें उसी दिन वापसी के लिए प्रति यात्री 35 हजार रुपये और अगले दिन वापसी के लिए प्रति व्यक्ति 60 हजार रुपये लगेंगे। इससे पहले, आधार शिविर और मंदिर के पास सांझी छत के बीच हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध है, जिसका एक तरफ का किराया 2,100 रुपये प्रति व्यक्ति है।

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि नयी सेवा की शुरुआत के अवसर पर तीर्थयात्रियों को लेकर पहला हेलीकॉप्टर सुबह करीब 11 बजे जम्मू हवाई अड्डे से रवाना हुआ और मंदिर के नये मार्ग पर पंछी हेलीपैड पर उतरा। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग ने कहा कि निजी सेवा प्रायोगिक आधार पर दो उड़ानों के साथ शुरू की गयी है। उन्हाेंने बताया कि 35 हजार रुपये के पैकेज में पंछी हेलीपैड से भवन तक बैटरी कार सेवा, दर्शन और भैरव मंदिर तक रोपवे टिकट भी शामिल है। दूसरा पैकेज अगले दिन वापसी की सुविधा देता है और इसका शुल्क 60 हजार रुपये प्रति व्यक्ति है। इस सेवा में विशेष प्रार्थना में भाग लेना भी शामिल है। मध्य प्रदेश से परिवार के छह सदस्यों के साथ आए एक तीर्थयात्री ने बताया कि हेलीकॉप्टर ने जम्मू से सुबह करीब 11 बजे उड़ान भरी और दस मिनट में कटरा

पहुंच गया।

Advertisement
Show comments