ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Helicopter Crashes in Gujarat : रनवे पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हुआ हेलीकॉप्टर, लगी आग...3 की मौत

दमकल की मदद से आग पर पाया गया काबू
Advertisement

पोरबंदर/नई दिल्ली, 5 जनवरी (भाषा)

गुजरात के पोरबंदर हवाई अड्डे पर रविवार को भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) के एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने और उसमें आग लग गई। इससे दो पायलट और चालक दल के एक सदस्य की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Advertisement

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक कमांडेंट सौरभ, डिप्टी कमांडेंट एस के यादव और मनोज प्रधान नाविक की मृत्यु हो गई। पोरबंदर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) भागीरथसिंह जडेजा ने बताया कि हेलीकॉप्टर नियमित उड़ान से लौट रहा था और रनवे पर उतरने की कोशिश करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इससे उसमें आग लग गई। बाद में दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया।

हल्की श्रेणी का उन्नत (एएलएच) एमके-तीन हेलीकॉप्टर दोपहर करीब 12:15 बजे हवाई अड्डे के रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘भारतीय तटरक्षक का एक एएलएच एमके-तीन हेलीकॉप्टर करीब सवा 12 बजे गुजरात के पोरबंदर हवाई अड्डे के रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। आईसीजी हेलीकॉप्टर, दो पायलट और चालक दल के एक सदस्य (एयरक्रू डाइवर) के साथ, एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था।'' घटना के तुरंत बाद चालक दल के सदस्यों को पोरबंदर के एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना के कारणों की जांच ‘बोर्ड ऑफ इंक्वायरी' के माध्यम से की जा रही है।

मंत्रालय ने बताया, ‘‘कमांडेंट (जेजी) सौरभ, डिप्टी कमांडेंट एस के यादव और मनोज प्रधान नाविक का अंतिम संस्कार सैन्य परंपराओं और सम्मान के अनुसार किया जाएगा।'' इससे 4 महीने पहले आईसीजी का एएलएच एमके-तीन हेलीकॉप्टर दो सितंबर, 2024 को पोरबंदर के पास अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें चालक दल के तीन सदस्यों की मौत हो गई थी। स्वदेशी रूप से तैयार हल्की श्रेणी का उन्नत हेलीकॉप्टर (एएलएच-ध्रुव) 5.5 टन भार वर्ग में एक ट्विन इंजन, मल्टी-रोल, मल्टी-मिशन नयी पीढ़ी का हेलीकॉप्टर है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा अब तक 340 से अधिक ध्रुव हेलीकॉप्टर का निर्माण किया जा चुका है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsDefense MinistryGujaratGujarat NewsHelicopter crashes GujaratHelicopter Crashes in GujaratHindi NewsIndian Coast Guardlatest newsPorbandar Airportदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज