Helicopter Accident in Kedarnath : हेली सेवा पर लगी रोक समाप्त, खराब मौसम के कारण केदारनाथ के लिए नहीं उड़ा हेलीकॉप्टर
देहरादून, 17 जून (भाषा)
Helicopter Accident in Kedarnath : उत्तराखंड के केदारनाथ में हेलीकॉप्टर हादसे के बाद चारधाम यात्रा मार्ग पर हेली सेवाओं के संचालन पर दो दिन के लिए लगाई गई रोक आज समाप्त हो गई। हालांकि केदार घाटी में खराब मौसम के कारण केदारनाथ के लिए किसी हेलीकॉप्टर ने उड़ान नहीं भरी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
रविवार को केदारनाथ के निकट आर्यन एवियेशन का एक हेलीकॉप्टर खराब मौसम में कम दृश्यता के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिससे उसमें सवार 7 लोगों की मृत्यु हो गई थी। इस हादसे के बाद चारधाम यात्रा मार्ग पर हेली सेवाएं बंद कर दी गई थीं। रुद्रप्रयाग के जिला पर्यटन अधिकारी और हेली सेवा के नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि सरकार ने हेलीकॉप्टर संचालन की अनुमति प्रदान कर दी थी। प्रतिकूल मौसम के कारण केदारनाथ के लिए किसी हेलीकॉप्टर ने उड़ान नहीं भरी।
मुख्यमंत्री ने रविवार को हेली सेवा बंद करने की घोषणा करते हुए कहा था कि स्थिति की अच्छी तरह से समीक्षा करने के बाद ही यात्रा मार्ग पर हेलीकॉप्टर संचालन शुरू किया जाएगा। चारधाम क्षेत्र में उड़ान भरने वाले पायलटों को अस्थिर मौसम, अत्यधिक उंचाई तथा संकरी घाटियों जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।
नागर विमानन मंत्रालय ने कहा कि उसने चारधाम यात्रा मार्ग पर आर्यन एवियेशन का संचालन तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है। डीजीसीए को निर्देश दिया है कि वह केदारनाथ घाटी में सभी हेलीकॉप्टर गतिविधियों की सक्रिय निगरानी करने के लिए उड़ान योग्यता, सुरक्षा और संचालन से संबंधित अधिकारियों की तत्काल तैनाती करे।